कल हुए मनी इन द बैंक के बाद आज रॉ का शानदार तरीके से आगाज हुआ। करीब 1 महीने बाद दर्शकों को एक ड्रीम मैच देखने को मिलेगा, इस बात का एलान आज रॉ के आखिरी में हुआ। लेकिन आज रॉ के ऑफ एयर होने के बाद फैंस को एक और सैगमेंट देखने को मिला। रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्सट के मुताबिक WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डीन एम्ब्रोज ने माइक लेकर दर्शकों का शुक्रिया किया। डीन एम्ब्रोज ने टाइटल की तरफ इशारे करते हुए कहा कि ये सारे फैंस की जीत है। पूरे एरिना में बैठे फैंस ने डीन एम्ब्रोज को लेकर थैंक यू और यू डिजर्व इट के चैंट लगाए। कंपनी में अपनी पहली चैंपियनशिप जीतने के बाद दर्शकों ने डीन के प्रति शानदार सपोर्ट दिखाया है। लुनाटिक फ्रिंज जल्द ही कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस बन जाएंगे। वो ऐसे रैसलर हैं जिनको सभी काफी प्यार करते हैं। डीन के चैंपियन बनने के बाद अब शील्ड के तीनों सदस्यों के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच का रास्ता साफ हो गया है। इन तीनों ने ही इस जगह पर आने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है। WWE यूनिवर्स को डीन का चैंपियन बनना अच्छा लगा है।