रविवार को होने वाले TLC पे-पर-व्यू, जोकि स्मैकडाउन का एक्सक्लूसिव पीपीवी भी है उसके लिए फैंस में काफी उत्सुकता है। डीन एम्ब्रोज़ के पास एजे स्टाइल्स के खिलाफ ट्रेडीशनल टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच में दोबारा WWE वर्ल्ड चैम्पियन बनने का मौका होगा। शुरुआती सट्टेबाजी के अनुसार पीपीवी के बाद स्टाइल्स ही चैम्पियन बनकर बाहर निकलेंगे। उसी के साथ इस रविवार अंडरटेकर के आने की भी उम्मीद है। दूसरी तरफ इस रविवार निश्चित ही ब्रे वायट WWE में अपना पहला बड़ा खिताब जीतने में कामयाब होंगे, जब वो अपने नए साथी रैंडी ऑर्टन के साथ टीम बनाकर WWE स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैम्पियन हीथ स्लेटर और राइनो का सामना करेंगे। राइनो और स्लेटर चैम्पियन के रूप में उस मुकाम पर पहुँच गए है कि अब उनका हारना ही सही रहेगा। सट्टा बाज़ार को देखे, तो स्मैकडाउन लाइव के पीपीवी में टाइटल जरूर बदलेगा। बात जब स्मैकडाउन विमेन्स चैंपियनशिप के लिए होने वाले टेब्ल्स मैच की करे, तो उसमें बैकी लिंच का पलड़ा एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ भारी है। इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप मैच में भी द मिज के डॉल्फ जिगलर के खिलाफ जीतने की उम्मीद ज्यादा है और पीपीवी में किसी को भी ज्यादा हैरानी नहीं होगी। सट्टा बाज़ार को देखते हुए मैचों के मौजूदा स्थिति यह है।
- स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप: राइनो और हीथ स्लेटर(+400) vs रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट(-600)
- स्मैकडाउन लाइव विमेन्स चैंपियनशिप टेब्ल्स मैच: बैकी लिंच(-260) vs एलेक्सा ब्लिस(+180)
- नो डिसक्वालीफिकेशन मैच: निकी बैला(-180) vs कार्मेला(+140)
- WWE टाइटल TLC मैच: एजे स्टाइल्स(-900) vs डीन एम्ब्रोज़(500)
- चेयर्स मैच: कलिस्टो(+280) vs बैरन कोर्बिन(-400)
- इंटरकॉन्टिनेन्टल टाइटल लैडर्स मैच: द मिज(-190) vs डॉल्फ जिगलर(+150)
TLC से पहले हुए स्मैकडाउन लाइव के आखिरी एपिसोड में ऐसे कई पल आए, जिसमें टेब्ल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच को हाइप किया। अगर आप सब वो नहीं देख पाए, तो इस वीडियो में नज़र डालिए।