WWE Raw का मेन इवेंट इस बार शानदार रहा। ऐज (Edge) और बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) ने द मिज (The Miz) और मरीस (Maryse) की हालत खराब कर दी। इस सैगमेंट का अंत भी जबरदस्त अंदाज में हुआ। मरीस का बर्थडे सैगमेंट मेन इवेंट में हुआ था। इसका ऐलान पहले ही कर दिया गया था और उम्मीद के मुताबिक काफी बवाल यहां पर देखने को मिला। इस बार ऐज और बेथ फीनिक्स पूरी तरह से मिज और मरीस के ऊपर भारी पड़े।WWE@WWEYOU WANTED THE TABLES? YOU GOT THE TABLES!@TheBethPhoenix@EdgeRatedR#WWERaw9:32 AM · Jan 25, 2022482126YOU WANTED THE TABLES? YOU GOT THE TABLES!@TheBethPhoenix@EdgeRatedR#WWERaw https://t.co/EXeH1hJKarWWE Raw के मेन इवेंट में फैंस को आया मजाद मिज ने सबसे पहले अपनी पत्नी मरीस की तारीफ की। द मिज ने मरीस को सबसे पहले एक खास पेंटिंग दिखाई। मिज ने कहा कि उन्होंने यहां पर सिक्योरिटी गार्ड खड़ा किया हुआ और कोई दखलअंदाजी नहीं कर सकता है। मिज ने इसके बाद मरीस को शानदार दूसरा गिफ्ट भी दिया। ये देखकर मरीस बहुत ही खुश हो गईं थी।तीसरे गिफ्ट की बारी आई तो मिज ने गार्ड से बड़ा बॉक्स खोलने के लिए कहा। जब बॉक्स खुला तो सब हैरान हो गए। पिछले हफ्ते बैथ फीनिक्स के ऊपर मरीस ने ईट से हमला किया था और बॉक्स के अंदर ईट ही रखी हुई थी। मिज ने इसके बाद शानदार बर्थडे सॉन्ग अपनी पत्नी मरीस के लिए गाया। ऐज और फीनिक्स ने फिर शानदार एंट्री की और बवाल मचा दिया। दोनों ने पहले सिक्योरिटी गार्ड्स की बुरी हालत की और फिर रिंग में रखे गिफ्ट्स को तहस-नहस कर दिया। मिज और मरीस रिंग के बाहर खड़े होकर ये सब चीजें देख रहे थे। फीनिक्स ने इसके बाद गार्ड को जबरदस्त स्पीयर दिया। ऐज ने भी गार्ड को टेबल पर पावरबॉम्ब दे दिया।WWE Royal Rumble 2022 में कुछ दिन बाद ऐज और फीनिक्स का मुकाबला मिज और मरीस के साथ होगा। WWE ने अभी तक इस मैच को शानदार अंदाज में बिल्ड किया है। अब काफी मजा इस मैच में 30 जनवरी को आएगा। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऐज और फीनिक्स इस मैच को जीत जाएंगे। हालांकि अंतिम समय में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।WWE@WWEHappy Birthday, @MaryseMizanin! Sincerely, @EdgeRatedR & @TheBethPhoenix. #WWERaw @mikethemiz9:32 AM · Jan 25, 2022548160Happy Birthday, @MaryseMizanin! Sincerely, @EdgeRatedR & @TheBethPhoenix. #WWERaw @mikethemiz https://t.co/2AsxUeN3Nu