एज और क्रिश्चियन पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन एज ने जेसन जॉर्डन को लेकर अपने विचार ज़ाहिर करते हुए कहा कि, WWE ने जेसन जॉर्डन को सिंगल मैचों में पुश करने की जल्दबाजी कर दी हैं। 17 जुलाई 2017 को खुलासा हुआ था कि, जेसन जॉर्डन, कर्ट एंगल के नाजायज बेटे हैं। और उन्हें मंडे नाइट रॉ में ड्राफ्ट किया गया। जॉर्डन इसके पहले मुख्य रोस्टर में स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा थे। वहां पर वो चैड गेबल के साथ टैग टीम का हिस्सा थे। गेबल और जॉर्डन ने मिलकर WWE में अच्छा काम किया और जल्द ही NXT टैग टीम चैंपियनशिप और स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। अमेरिकन अल्फा की जोड़ी तब टूटी जब जेसन जॉर्डन को रॉ में ड्राफ्ट किया गया और वो स्टोरीलाइन में कर्ट एंगल के बेटे का किरदार निभा रहे हैं। एज और क्रिश्चियन पॉडकास्ट के एपिसोड पर दोनों स्टार्स ने कई बातों पर चर्चा की। जिसमें नो मर्सी पर जॉन सीना द्वारा रोमन रेन्स को टॉर्च पास करना और फिर द मिज़ के कमाल के प्रदर्शन की तारीफ की। वहां पर दोनों पूर्व टैग टीम चैंपियंस ने जेसन जॉर्डन को जल्दी पुश दिए जाने के विषय पर बात की। शो पर क्रिश्चियन ने WWE पर आरोप लगाते हुए कहा की, जॉर्डन की टैग टीम तोड़कर सिंगल मैचों में आगे बढ़ाना अच्छा आईडिया नहीं था। उनका मानना है की जॉर्डन को टैग टीम मैचों में बढ़ावा मिलना चाहिए था। उन्हें इतने बड़े पुश के पहले टैग टीम डिवीज़न में थोड़ा अनुभव जुटाने की ज़रूरत थी। जेसन जॉर्डन का इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ के साथ फिउड चल रहा है। नो मर्सी पर जॉर्डन इस खिताब को जीतने से चूक गए थे। मंडे नाइट रॉ पर अक्सर जेसन जॉर्डन चोटिल जैफ हार्डी की जगह मैट हार्डी के साथ टैग टीम का हिस्सा बनते हैं। मैट हार्डी जैसे दिग्गज रैसलर के साथ रैसलिंग करने से जेसन जॉर्डन को काफी कुछ सीखने मिलेगा। इससे उनका अनुभव और आत्मविश्वास बढ़ेगा। लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है और WWE यूनिवर्स उनके काम को पसंद नहीं कर रही।