ऐज ने बताया WWE में सक्सेस हासिल करने का मंत्र

Sports illustrated के साथ हाल ही में हुए इंटरव्यू में ऐज ने WWE में सक्सेस हासिल करने का मंत्र बताया। ऐज ने सक्सेस होने के लिए बताया कि सुपरस्टार्स को विंस मैकमैहन से बातचीत करनी चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि वो कंपनी के लिए पर्याप्त रूप से क्या कर सकते हैं। 2000 के दशक से ऐज को भी WWE में बतिस्ता और जॉन सीना की तरह खास सुपरस्टार माना जाता है। रेटेड-आर सुपरस्टार ऐज को WWE कंपनी में हमेशा से मान प्रतिष्ठा का दर्जा दिया गया है, जब तक वो खेल में इंजरी की वजह से रिटायर नहीं हुए। ऐज ने बताया कि किस तरह से WWE में सकसेस हासिल की जा सकती है। उन्होंने बताया, "पहला कि स्टार्स को बॉस से पर्याप्त रूप से बातचीत करनी चाहिए। बॉस से बातचीत रखना कोई राजनीति नहीं है, उसका मतलब होता है एक दूसरे को अच्छे से जानना और उन्हें समझना कि वो अपनी कंपनी में किस तरह के इंसान को रख रहे हैं। वो आपको परफॉर्मर के तौर पर ही नहीं देखेंगे बल्कि ये भी जानेंगे कि आप कैसे इंसान हो।" उन्होंने कहा, "ऐसा ही बिल्कुल हमारे साथ हुआ था। जब मेरे पास मौका था, मैं भी उनके पास गया था।" इसके अलावा, ऐज ने स्पष्ट किया कि विंस मैकमैहन देखते हैं कि कोई रैसलर वाकई में उनके भरोसे पर खरे उतर रहे हैं या नहीं। और वो हमेशा उनकी गलतियों पर भी नजर रखते हैं। उन्होंने कहा कि विंस कभी नहीं चाहते कि उनकी कोई वाहवाही करे, चाहें वो सही ही क्यों ना हो। यहीं सब बाते दिखती हैं विंस प्रो रैसलिंग इंडस्ट्री के कितने डेडिकेटेड रैसलर हैं। ऐज प्रोफेशनल रैसलिंग से रिटायर हो चुके हैं। और इस वक्त WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल हैं। पूर्व वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन अभी भी स्पोर्ट को फॉलो करते हैं और युवाओं को द बिग लीग में प्रतीभा बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। लेखक- जॉनी पेन, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया