WWE Fastlane को लेकर सट्टाबाजार के भाव के बारे में पूरी जानकारी

5 मार्च को रॉ का एक्सक्लूसिव पे पर व्यू, फास्टलेन विस्कॉन्सिन में मिल्वौकी के ब्रेडली सेंटर से आयोजित होगा। नतीजों को लेकर पहले ही बोली लग चुकी है। रैसलिंग आब्जर्वर न्यूज़लेटर के डेव मेल्टज़ेर ने महीनों भर पहले रैसलमेनिया के मैचकार्ड की अफवाहें सामने लाई थी। उसमें रोमन रेन्स बनाम द अंडरटेकर, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए क्रिस जैरिको बनाम केविन ओवन्स और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग बनाम ब्रॉक लैसनर के मैच का जिक्र किया था। कई दर्शक और WWE के अंदरूनी अधिकारियों ने इस मैच कार्ड की आलोचना की है। उनके अनुसार WWE इस दिशा में बिल्कुल नहीं बढ़ेगी। लेकिन इन सभी मैचों के अच्छे परिणाम मिलने की पूरी संभावना है। 2017 का रॉयल रम्बल रैंडी ऑर्टन ने जीता था और उनके जीत के पहले सट्टा बाजार में उनकी सबसे ज्यादा बोली लगी थी। शुरू में गोल्डबर्ग और द अंडरटेकर के लिए सबसे ज्यादा बोली लग रही थी लेकिन फिर सब ऑर्टन की और पलट गया। ऐसा ही कुछ इस रविवार भी हो सकता है। दर्शक भी इसे बखूबी समझते हैं और मैचों के नतीजों पर अनुमान लगा सकते हैं। betwrestling.com के अनुसार ज्यादातर हील्स के जीतने की संभावना है और यूनिवर्सल चैंपियनशिप और रॉ विमेंस चैंपियन बदल सकते हैं। ये रहे रविवार को होनेवाले इवेंट के लिए सट्टा बाजार का नजरिया: WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप केविन ओवन्स(c) +650 गोल्डबर्ग -1350 WWE RAW विमेंस चैंपियनशिप बैली(c) +850 शार्लेट फ्लेयर -1750 WWE Raw टैग टीम चैंपिनशिप ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन(c) -300 बनाम एंजो अमोर और बिग कैस +220 WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप नेविल (c) -460 बनाम जैक स्वैगर +320 रोमन रेन्स -150 बनाम ब्रौन स्ट्रोमैन +110 (द अंडरटेकर के दखल देने की संभावना) सैमी जेन +1000 बनाम समोआ जो -2000 साशा बैंक्स -230 बनाम नाया जैक्स +170 रिच स्वॉन और अकीरा टोज़वा -215 बनाम द ब्रायन केंड्रिक एयर नॉम डार +165 जैसा हमने पहले जिक्र किया, अफवाहों के कारण अंत में बोली बदल भी सकती है। रैसलमेनिया तक अगर मैच कार्ड में कोई बड़ा बदलाव हुआ तो इनके बोलियों पर भी असर पड़ेगा। ऊपर से WWE भी कई बार उन रैसलर्स को जितवा देती है, जिनकी सबसे कम संभावना हो। ऐसे करके वो दर्शकों को ढंग करने की कोशिश करती है। आगे तक अगर रैसलमेनिया का यही कार्ड बना रहा तो जैसा अनुमान लगा है वैसा ही होने की संभावना है। पिछले स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड पर उनके सभी मैचेस तय किये जा चूके हैं और अब रॉ के फास्टलेन पे पर व्यू के बाद मैचेस साफ़ होंगे। लेखक: साइमन कॉटन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications