पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर, ब्रायन कैम्पबेल के इन द चेयर पॉडकास्ट का हिस्सा थे जहां पर उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने ब्रे वायट के साथ चल रहे उनके फिउड के बारे में भी बताया। बात करते हुए फिन बैलर ने ब्रे वायट द्वारा इस्तेमाल की जारी सुपरनेचुरल पावर और फिउड में आगे होने वाले चीजों को लेकर बात की। बैलर और वायट के बीच दुश्मनी जुलाई में शुरू हुई जब ब्रे वायट की वजह से फिन बैलर, इलायास के खिलाफ अपना मैच हारें। अगस्त में दोनों के बीच सिंगल मैच हुआ जिसमें ब्रे वायट की जीत हुई। इसके बाद वापस समरस्लैम पर दोनों की भिड़ंत हुई जहां हमने फिन बैलर को "डीमन किंग" अवतार में देखा। इसमें पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने बाजी मार ली। हाल ही में नो मर्सी पे पर व्यू में वापस इन दोनों स्टार्स की भिड़ंत हुई जिसमें बैलर को उनका "डीमन किंग" अवतार इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं मिली, लेकिन एक बार फिर बैलर, ब्रे वायट पर हावी रहे। ब्रायन कैम्पबेल के साथ हुए इंटरव्यू में फिन बैलर ने बताया कि उन्हें ब्रे वायट द्वारा उनके खिलाफ सुपरनेचुरल पावर का इस्तेमाल करने का आईडिया पसंद आया। फिन बैलर ने बताया कि वो इस चुनौती से निपटने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं जल्द ही ब्रे वायट और सिस्टर एबिगेल का सामना करने के लिए तैयार हो जाएंगे। “नई चुनौतियों के साथ ही आप अपने आप को और बेहतर बना सकते हैं। मुझे नहीं पता इसे लेकर दर्शक क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मैं ये भी नहीं जानता कि क्रिटिक्स इसपर क्या प्रतिक्रिया देंगे। लेकिन इस समय मुझे ये चुनौती काफी पसंद है।” “यहां पर मुझे माइक पर काफी काम करना पड़ा। एक परफ़ॉर्मर के रूप में मुझे इसमें काफी सुधार करने की ज़रूरत है। मेरे लिए ये एक और चुनौती है।” इन दोनों रैसलर्स के बीच कई मौकों पर भिड़ंत हो चुकी है और ऐसा लग रहा है वापस TLC PPV में दोनों का सामना होगा। दोनों के बीच फिउड काफी लम्बे समय से चल रहा है। दोनों रैसलर्स के बीच हुए मैचेस काफी दिलचस्प रहे हैं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। लेकिन अगर उनके बीच किसी ख़िताब को लेकर मैच होता तो रोमांचक और ज्यादा बढ़ सकता था। अबतक दोनों के बीच फिउड दिशाहीन रही है और सिस्टर एबिगेल कर आने से ये किस ओर बढ़ता है ये देखना रोमांचक होगा।