रॉ में फिन बैलर, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने सबके सामने एंट्री की और जेसन जॉर्डन का मजाक बनाया। दरअसल, जेसन शील्ड में शामिल हो गए है और इस बार अपनी टीम की तारीफ कर रहे थे। तभी फिन बैलर की टीम वहां आ गई और साफ साफ एलान कर दिया कि WWE में अब बैलर क्लब बन चुका है।
फिन बैलर, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन पहले भी एक साथ काफी काम कर चुकें है, बैलर ही बुलेट क्लब के असली लीडर रहे चुके हैं। न्यू जापान प्रो रैसलिंग के दौरान गैलोज और एंडरसन बुलेट क्लब का हिस्सा थे और उन्होंने उसके बाद साल 2017 में WWE के साथ करार किया। इतना ही नहीं WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स भी पहले गैलोज और एंडरसन के साथ काम चुके है। वहीं अब पूर्व टैग टीम चैंपियन को पहले यूनिवर्सल चैंपियन का साथ मिल गया है। पिछले हफ्ते की रॉ में लंबे समय बाद पहली बार बैलर और द क्लब ने एक साथ मैच लड़ा। ये मैच कर्टिस एक्सेल, बो डैलास और इलायस के खिलाफ था जिसमें बैलर क्लब को जीत हासिल हुई। बुलेट क्लब को WWE ने नहीं बनाया है लेकिन न्यू जापान प्रो रैसलिंग में इसका दबदबा था। हालांकि WWE में रहते हुए बुलेट क्लब को ज्यादा नहीं पूछा जिसके कारण फिन बैलर ने अपनी देखरेख में बैलर क्लब बनाया। इस बार की रॉ में बैलर क्लब का मैच शील्ड के खिलाफ देखने को मिला।
अब WWE में बैलर क्लब का एलान हो गया है और फिन ही उसके लीडर है ये साफ हो गया है। वहीं अभी बैलर क्लब ने रॉयल रंबल में एंट्री करने पर कोई घोषणा नहीं कि है लेकिन आने वाले वक्त में इसका भी एलान हो जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि फ्यूचर में बैलर क्लब बनाम शील्ड का कब कब मैच देखने को मिलता है।