फिन बैलर ने रॉयल रम्बल और रैसलमेनिया 33 का हिस्सा न बन पाने के पीछे की वजह बताई

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने हाल ही में न्यूज़ चैनल ऑर्लैंडो सेंटिनल को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने रैसलिंग के बड़े इवेंट जैसे रॉयल रम्बल और रैसलमेनिया से बाहर रहने के विषय पर बात की। द डीमन किंग ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा, "रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं बन पाने का मुझे दुख है। मुझे रॉयल रम्बल का हिस्सा बनाने का विचार था लेकिन मैं रिकवरी में करीब 10 दिन लेट हो गया तो सभी विकल्पों को वहीं रोक दिया गया। मैं रैसलमेनिया के लिए तैयार ही नहीं था।” समरस्लैम 2016 पर फिन बैलर को सैथ रॉलिन्स के हाथों चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें 8 महीनों के लिए WWE रिंग से दूर होना पड़ा था। रैसलमेनिया 33 की अगली रात, रॉ के एपिसोड पर बैलर ने वापसी की। रॉलिन्स ने रिंग के बाहर बैरिकेड पर बैलर को पावरबोम्ब दिया, जिसके बाद बैलर चोटिल हुए। चोट लगने के बावजूद उन्होंने मैच जारी रखा और उसे जीतते हुए पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने। लेकिन फिर अगले ही दिन उन्हें ख़िताब वापस लौटाना पड़ा। बैलर रॉयल रम्बल के समय चोट से वापसी कर रहे थे और इसलिए आखिरी समय पर उनकी जगह रोमन रेन्स को भेजा गया। छह महीनों में उनके वापसी की उम्मीद थी और लग रहा था कि वो रैसलमेनिया 33 तक लौट आएंगे। मेनिया के पहले उन्हें लड़ने की इजाजत मिल गयी थी लेकिन कार्ड पर उनके लिए कोई मैच नहीं थे तो उन्हें मौका नहीं मिल सका। 20 अगस्त को ब्रुकलिन में होने वाले पे पर व्यू, समरस्लैम पर फिन बैलर की भिड़ंत ब्रे वायट से होने वाली है। इन दोनों के बीच जून से फ्यूड जारी है लेकिन इसे थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया क्योंकि दोनों फैटल 5 वे मैच का हिस्सा थे। बैलर द्वारा रॉयल रम्बल और रैसलमेनिया 33 मिस करना बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उनकी मौजूदगी शो को और ज्यादा दिलचस्प बना सकती थी। लेखक: साइमन कॉटन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी