WWE News: पूर्व चैंपियन ने 42 साल की विमेन रेसलर की तस्वीर पर मूंछ और दाढ़ी बनाकर बनाया मजाक, देखें मजेदार वीडियो

..
पूर्व विमेंस चैंपियन ने WWE सुपरस्टार का उड़ाया मज़ाक
पूर्व चैंपियन ने WWE सुपरस्टार का उड़ाया मज़ाक

Shayna Baszler: पूर्व WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स (Nia Jax) को कंपनी छोड़े काफी समय हो गया है। नाया ने हाल ही में पूर्व NXT विमेंस चैंपियन शेना बैज़लर (Shayna Baszler) की फोटो पर जबरदस्त तरीके से क्रिएटिवी दिखाई है। हालांकि, अभी तक पूर्व टैग टीम चैंपियन का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

नाया जैक्स के WWE करियर की बात की जाए तो उन्होंने 1 बार Raw विमेंस चैंपियनशिप और दो बार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप शेना बैज़लर के साथ जीती थी। पूर्व WWE सुपरस्टार ने फैंस के साथ मिलने के दौरान एक हंसने पर मजबूर कर देने वाला दिलचस्प वाक्या पेश किया। उन्होंने शेना की फोटो पर दाढ़ी और मूछ बना दी थी।

आप यह मजेदार वीडियो यहां देख सकते हैं

नाया जैक्स को WWE ने नवंबर 2021 में रिलीज कर दिया था। इसके बाद से वो प्रोफेशनल रेसलिंग से दूर हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में हुए विमेंस Royal Rumble 2023 मैच के लिए WWE में वापसी की थी। हालांकि, वो जल्द ही ऐलिमिनेट हो गई थीं। वहीं, शेना बैज़लर SummerSlam 2023 में अपनी पूर्व टैग टीम पार्टनर और पूर्व विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी से भिड़ेंगी।

WWE में Shayna Baszler और Nia Jax अच्छी दोस्त बन गए थीं

शेना बैज़लर को WWE में बहुत ही खतरनाक सुपरस्टार के रूप में जाना जाता है। हालांकि, नाया जैक्स के साथ टीम अप के दौरान उनका एक अलग ही रूप देखने मिला था। दोनों विमेंस टैग टीम चैंपियन भी बनी थीं। शेना ने Metro.co.uk के साथ बात करते हुए नाया जैक्स के साथ अपनी दोस्ती के बारे में कहा,

"मुझे लगता है कि नाया के साथ टीम के दौरान सभी को मेरा एक अलग रूप देखने मिला था। मैं सभी के साथ अपने पैर भी जमाने की कोशिश कर रही थी। इस टैग टीम ने मुझे यह करने में बहुत सहूलियत दी थी। आप जब अब मेरे सिंगल्स रन को देखेंगे खासकर जब मैं मेन रोस्टर में आई थी, अभी से उस समय की तुलना में जिस तरह मैं रिंग में जाती थी आज वह अंतर बिल्कुल साफ नज़र आता है।

नाया जैक्स का अगला कदम क्या होगा यह कहना अभी मुश्किल है, लेकिन फैंस उन्हें एक बार फिर WWE में देखने चाहते हैं। दूसरी तरफ शेना बैज़लर की कोशिश SummerSlam 2023 में अपनी पूर्व दोस्त को हराने पर होगी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now