पूर्व WWE लैजेंड रैक्स किंग की हुई मौत

पूर्व WWE सुपरस्टार रेक्स किंग की मंडे को डैथ हो गई। 55 वर्षीय लैजेंड की डैथ किडनी खराब होने के कारण हुई। स्मिथ ने अपने करियर के दौरान कई प्रोमोशन के लिए रैसल किया, जिसमें WWE, WCW, WWC और USWA सरीके प्रोमोशन्स शामिल थे। अपने करियर में ज्यादातर समय वो स्टीव डॉल के साथ टैग टीम के रूप में रहे। जुलाई में 2016 में दूसरे रैसलर्स के साथ स्मिथ ने भी WWE के खिलाफ केस दर्ज कराया। उस केस में यह बात कही गई कि रैसलर्स को लड़ते हुए कई खतरनाक ब्रेन इंजरी हुई, लेकिन WWE ने कभी भी इसके बुरे प्रभावों के बारें में नहीं बताया। स्मिथ की यादगार फिउड में से एक थी WWE हॉल ऑफ फेमर्स द बुशवेकर्स के साथ। इन दोनों टीमों के बीच रॉ में कई मैच हुए और अब तक WWE ने उनके मैच को संभालकर रखा हुआ हैं। स्मिथ सिंगल्स रैसलर के तौर पर पैसिफिक नॉर्थवैस्ट रैसलिंग में सफल हुए। प्रोमोशन के साथ रहते हुए वो पैसिफिक नॉर्थवैस्ट हैवीवेट चैम्पियन भी बने और वो पैसिफिक नॉर्थवैस्ट टेलीविज़न चैम्पियन भी बने। किंग ने 1995 में लगातार टॉप टीम से हारने के बाद WWE को छोड़ दिया। स्मिथ ने उसके बाद अलग होकर WWC टेलीविज़न चैंपियनशिप अपने नाम की। 90 के दशक की शुरुआत में स्मिथ और डॉल डोमिनेटिंग टैग टीम थी। वो अपने करियर में 10 बार टैग टीम चैम्पियन बने। उन्होंने 3 बार USWA टैग टीम चैंपियनशिप जीती और 4 अलग-2 बार NWA पैसिफिक नॉर्थवैस्ट टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

youtube-cover