स्मैकडाउन लाइव का इस हफ्ते का एपिसोड कनाडा के मॉन्ट्रियाल के द बैल सेंटर से ऑन एयर हुआ था। इस दौरान टैग टीम मैच में रैंडी ऑर्टन और जैफ हार्डी दिखे, जिनके विपरीत टीम द मिज़ और शेल्टन बेंजामिन की थी। वहीं विमेंस मेन इवेंट टैग टीम मैच भी देखने को मिला। स्मैकडाउन के दौरान, पूर्व सुपरस्टार एलिजाह बुर्के ने बायरन सैक्सटन के साथ बैकस्टेज पर फोटो क्लिक कराई, जिसे उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया। एलिजाह बुर्के को उनके WWE, इम्पैक्ट रैसलिंग और TNA के रन के लिए जाना जाता है। उन्होंने WWE के मेन रोस्टर में 2006 से 2008 के बीच काम किया था, और उस दौरान उन्होंने टैग टीम और सिंगल्स दोनों में काम किया। मेन रोस्टर में उनका सफर काफी सिम्पल रहा। हाईलाइट्स तब आईं, जब उनका मुकाबला वर्ल्ड हैवीवैट चैंपियन बतिस्ता के साथ हुआ। उन्होंने ओहायो वैली रैसलिंग में कई चैंपियनशिप हासिल कीं, यह उस समय WWE की डेवलपमेंट टेरिटरी थी, लेकिन मेन रोस्टर में वह इतने सफल नहीं रहे। बुर्के ने कार्ड में काफी हाई लेवल पर काम किया था। उन्हें इम्पैक्ट रैसलिंग में भी सफलता हासिल हुई। उनका इम्पैक्ट में रन दो बार रहा, जिसमें से आखिरी रन 2017 में खत्म हुआ था। So cool seeing @TheRock again @wwe Smackdown Live. I didn't imagine that I'd be physically bigger than him but as I understand he's slimming for a new movie role. Class act! Nonetheless anytime you have your picture taken with greatness you must share it with the world. ~PHS pic.twitter.com/TdgBoF5MV6 — Elijah Burke (@DaBlackPope) May 2, 2018 एलिजाह ने बायरन सैक्सटन के साथ फोटो क्लिक कराई और ऐसा दर्शाया जैसे वह सैक्सटन को नहीं जानते। उन्होंने सैक्सटन को द रॉक कहा और पोस्ट में लिखा कि वह यह देखकर चकित हैं कि वह रॉक से फिजिकली बड़े हो गए हैं। ऐसा उन्होंने इसलिए कहा क्योंकि द रॉक अपनी आने फिल्म के लिए पतले हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "क्लास एक्ट! जब भी आप किसी महान इंसान के साथ पिक्चर क्लिक करते हैं, तो उसे पूरे वर्ल्ड के साथ शेयर जरूर करना चाहिए ~PHS"।" एलिजाह बुर्के फिलहाल किसी भी रैसलिंग प्रमोशन से जुड़े नहीं हैं। लेखक-अनिर्बन बैनर्जी, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया