ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच के लिए तैयारियों में जुटे गोल्डबर्ग

यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि बिल गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच सर्वाइवर सीरीज पे-पर-व्यू का मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है। 17 अक्टूबर को रॉ के एपिसोड में जब से गोल्डबर्ग ने वापसी की और लैसनर के मेनेजर पॉल हेमैन की चुनौती को स्वीकार किया है तब से WWE यूनिवर्स को ऐतिहासिक भिडंत का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 'द मिथ' के नाम से मशहूर रेसलर 'बीस्ट इंकारनेट' को चुनौती देने के लिए शारीरिक रूप से तैयार है या नहीं। हालांकि गोल्डबर्ग के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट से हम अनुमान लगा सकते हैं कि सर्वाइवर सीरीज में यह मुकाबला उम्मीदों से बढ़कर जरुर होगा। WCW लेजेंड ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड किया है जिससे लगता है कि वो मशहूर क्लोथिंग ब्रांड एफ्लिकशन ट्रेनिंग सेंटर पर मुय थाई ट्रेनर रोवेल जूनियर के साथ अभ्यास कर रहे हैं। गोल्डबर्ग ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'एफ्लिकशनक्लोथिंग ट्रेनिंग सेंटर सुविधाघर पर कल कुछ काम किया।'

Ad

एफ्लिकशन के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने भी गोल्डबर्ग की एक फोटो अपलोड करते हुए जानकारी दी कि वह बॉक्सिंग ग्लव्स पहनकर अभ्यास में जुटे हुए हैं।

The infamous, iconic, legendary Bill Goldberg - WWE Universe training at the #Affliction Headquarters. #WWE #AfflictionSport #AfflictionClothing #win A photo posted by Official Affliction Instagram (@afflictionclothing) on
Ad

गोल्डबर्ग का अभ्यास करना शानदार खबर है, न सिर्फ लेजेंड की बड़ी फैन फ़ॉलोइंग देखते हुए बल्कि उन लोगो के लिए भी जो लैसनर के समर्थक है क्योंकि सभी एक कड़ा मुकाबला देखना चाहते हैं। हालांकि, यह देखना मजेदार होगा की क्या WWE रॉ के जनरल मेनेजर मिक फोली को निर्देश देगी कि आगामी सप्ताहों में वह बिल गोल्डबर्ग को रिंग में अभ्यास करने के लिए कुछ फाइट में हिस्सा देने की सुविधा उपलब्ध कराए। अगर ऐसा होता है तो रॉ को अपने विरोधी स्मैकडाउन को सर्वाइवर सीरीज से पहले ही पीछे छोड़ने में समय नहीं लगेगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications