गोल्डबर्ग ने डूआने लुडविग के साथ एमएमए की ट्रेनिंग की

ऐसा लगता है कि बिल गोल्डबर्ग ने निकट भविष्य में ब्रॉक लैसनर से लड़ाई के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) की तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसके लिए उन्होंने महान कोच को चुना है। गोल्डबर्ग ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि वह मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स कोच डूआने 'बैंग' लुडविग से ट्रेनिंग ले रहे हैं। लुडविग ने पूर्व यूएफसी बैंटमवेट चैंपियन टीजे डिलाशॉ समेत आज के जमाने के कई दिग्गज फाइटरों की कोचिंग की है। ओक्टागोन के अंदर डिलाशॉ की सफलता के पीछे लुडविग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और अब ऐसा लगता है कि पूर्व यूएफसी हैवीवेट चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाली फाइट के लिए वह गोल्डबर्ग की सहायता कर रहे हैं। हाल ही में गोल्डबर्ग ने लंबे समय के बाद मंडे नाईट रॉ के माध्यम से WWE में वापसी करते हुए ब्रॉक लैसनर की चुनौती का जवाब दिया था। पिछले सप्ताह की मंडे नाईट रॉ में ब्रॉक लैसनर के वकील ने गोल्डबर्ग को फाइट के लिए चुनौती दी थी, जिसे दिग्गज स्टार ने वापसी करके स्वीकार किया। गोल्डबर्ग ने वापसी करने के बाद लैसनर की चुनौती को स्वीकार किया और साथ ही कहा कि वह 'अगले' और महत्वपूर्ण है कि 'आखिरी' भी होंगे। लैसनर और गोल्डबर्ग की आखिरी भिडंत कुछ वर्ष पहले रेसलमेनिया 20 में हुई थी जहां पूर्व WCW चैंपियन विजेता बने थे। इसके बाद गोल्डबर्ग ने कभी फाइट नहीं की, जबकि लैसनर ने अपने एथलेटिक करियर को आगे बढ़ाया। लैसनर अब पूर्व NFL लाइनमैन, यूएफसी में पूर्व हैवीवेट चैंपियन, मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के सर्वकालिक सबसे खतरनाक रेसलरों में से एक और कई बार के WWE चैंपियन बन गए हैं। लैसनर में पहली लड़ाई के बाद काफी सुधार आ गया है जबकि गोल्डबर्ग ने कोई फाइट नहीं की है। ऐसे में रीमैच का काफी मजेदार होगा। यह वीडियो गोल्डबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है :