WWE ने सऊदी अरब के शो के लिए द अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के बीच ड्रीम मैच की घोषणा कर दी है। WWE का यह शो 7 जून 2019 को होने वाला है। अंडरटेकर को सोशल मीडिया में रुचि नहीं है, शायद इसलिए वह तो उनके मैच पर प्रतिक्रिया नहीं देंगे। लेकिन गोल्डबर्ग ने इंस्टाग्राम पर इस मैच को लेकर अपनी राय रखी और बताया कि यह उनके लिए बहुत कठिन निर्णय था। WWE ने कुछ समय पहले बताया था कि गोल्डबर्ग सऊदी अरब के शो में आने वाले हैं, लेकिन WWE ने उनके प्रतिद्वंद्वी के बारे में घोषणा नहीं की थी। उस समय रिपोर्ट्स के अनुसार, गोल्डबर्ग के पास दो विकल्प थे, रोमन रेंस और द अंडरटेकर। गोल्डबर्ग ने पहले भी कई मौकों पर बताया था कि वह द अंडरटेकर, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमन के साथ मैच लड़ना चाहते हैं। लेकिन रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमन की अपनी अलग-अलग स्टोरीलाइन चल रही थी, इसलिए उनके पास द अंडरटेकर का एक अच्छा विकल्प बचा था। गोल्डबर्ग ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अंडरटेकर के साथ मैच की बात की और बताया कि यह मैच 10 साल पहले भी ड्रीम मैच था, वह चाहते थे कि यह मैच पहले ही हो जाता। View this post on Instagram Many contributing factors making it an extremely difficult decision for me to accept this match. A match against #Undertaker would’ve been a dream 10-15 years ago but it never happened. We can’t change the past, but somehow the stars have aligned and though it be bit later than desired, this matchup is still a dream for me. I have nothing but respect for Taker, he’s a legend,BUT now I do what I do... prep for war 1 more time 🤬 #spear #jackhammer #whosnext @wwe @dodgeofficial #imbringinit #muaythai #teamgoldberg @goldbergsgarage A post shared by GOLDBERG (@goldberg95) on May 13, 2019 at 7:05pm PDTइस पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनके लिए इस मैच के लिए हां करना काफी ज्यादा कठीन था। उनके अनुसार यह मैच 10-15 साल पहले ड्रीम मैच था लेकिन यह मैच उस समय हो नहीं सका, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके लिए आज भी यह मैच ड्रीम मैच की तरह ही है। उनके मन में अंडरटेकर को लेकर सम्मान है और वह हमेशा से ही लैजेंड रहेंगे। इन दोनों दिग्गज रैसलर्स के बीच मैच देखना रोचक होगा, यह मैच कई सारे फैंस के लिए ड्रीम मैच है। अब देखना दिलचस्प होगा कि WWE के लैजेंड और WCW के दिग्गज गोल्डबर्ग में से किसकी जीत होती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।