सऊदी अरब में हुए WWE के पे-पर-व्यू इवेंट सुपर शोडाउन का शानदार समापन हो चुका है। इस पीपीवी में हुए कई मुकाबले काफी शानदार थे तो कई मुकाबले थोड़े बोरिंग और लंबे भी। सुपर शोडाउन के मेन इवेंट में फैंस को अंडरटेकर बनाम गोल्डबर्ग के बीच मुकाबला देखने को मिला।इस मुकाबले को लेकर फैंस मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई फैंस का मानना है कि यह मुकाबला काफी शानदार था तो कई फैंस की राय है कि इस मुकाबले को और बेहतर बनाया जा सकता है। फिलहाल हम यहीं कहेंगे कि उम्र के इस पड़ाव में द अंडरटेकर और गोल्डबर्ग जिस तरह से रिंग में मुकाबला करते हुए नज़र आए हैं वह काबिले तारीफ है।ये भी पढ़ें: 3 स्पीयर और 1 जैकहैमर के बाद भी नहीं हारे अंडरटेकर, गोल्डबर्ग को रिंग में किया धराशाईइस मुकाबले की शुरूआत में मुकाबले की शुरूआत में जहां गोल्डबर्ग ने अंडरटेकर पर स्पीयर की बौछार कर दी तो वहीं मुकाबला खत्म होते-होते अंडरटेकर ने गोल्डबर्ग को पूरी तरह से धराशाई कर दिया।गोल्डबर्ग ने मुकाबले में अंडरटेकर को तीन बार स्पीयर और एक बार जैकहैमर दिया, बावजूद इसके वह अंडरटेकर को हरा नहीं सके। अंडरटेकर ने मुकाबले में जोरदार वापसी करते हुए गोल्डबर्ग को बुरी तरह से हरा दिया।इस मुकाबले के दौरान चौंकाने वाला पल तब आया जब गोल्डबर्ग टॉम्बस्टोन पाइल ड्राइवर मूव के कारण बुरी तरह से चोटिल होने से बचे। इस मुकाबले के खत्म होने के बाद गोल्डबर्ग की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया सामने आई है।उन्होंने ट्वीट कर लिखा,'इस मुकाबले में मैं अपने आप को चोटिल कर बैठा लेकिन मुझे लगा कि मैं फिर भी लड़ सकता हूँ, मैं अपने फैंस से प्यार करता हूँ लेकिन मैंने उन्हें निराश किया, जिन लोगों को भी मुझे लड़ता देख अच्छा महसूस हुआ होगा उम्मीद करता हूं आप खुश होंगे।Knocked myself out and thought I could finish.... love my fans.....but let u down. Everyone else that found “pleasure” ..... hope ur happy— Bill Goldberg (@Goldberg) June 7, 2019कुल मिलाकर देखा जाए तो फैंस को सुपर शोडाउन में एक यादगार मुकाबला देखने को मिला जिसे वह लंबे समय तक याद रखेंगे। अंडरटेकर और गोल्डबर्ग उम्र के इस पड़ाव में पहुंच चुके हैं जहां से उनके लिए अब लंबे समय तक रैसलिंग करना संभव नहीं होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं