ऐसा लगता है स्मैकडाउन लाइव पर हुए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपिनयशिप के लिए फोर कॉर्नर्स मैच में हीथ स्लेटर चोटिल हो गए। हीथ स्लेटर का हालिया ट्वीट में उन्होंने डॉक्टर से मिलने का जिक्र किया जो उनके चोटिल होने के ओर इशारा कर रहा है।
हीथ स्लेटर और रायनो, द वायट, द उसोज़ और अमेरिकन अल्फा ख़िताब के लिये मुकाबला कर रहे थे। जिम्मी उसो के किक के कारण हीथ स्लेटर एलिमिनेट होने वाले पहले रैसलर थे। उनके बाद गयी उसोज़ और फिर अमेरिकन अल्फा ने वायट फैमिली को हराकर टैग टीम ख़िताब अपने नाम किया। 23 दिन पहले वायट फैमिली ने ये ख़िताब जीता था और फिर चैड गैबल और जैसन जॉर्डन के हाथों ग्रैंड अम्प्लिट्यूड पर रैंडी ऑर्टन ने पिन होते हुए ख़िताब गंवा बैठे। बैकलैश पर हीथ स्लेटर और रायनो ने टैग टीम चैंपिनशिप जीती थी लेकिन फिर नवंबर में वायट फैमिली ने उन्हें हराकर ख़िताब अपने नाम किया। "ब्यूटी एंड द मैन बीस्ट" के नाम से मशहूर हीथ स्लेटर और रायनो विरोधियों कर खिलाफ अच्छे मैचेस लड़ते हैं। रायनो के साथ मिलकर हीथ स्लेटर ने अच्छी जोड़ी बनाई है और समय समय पर अपनी अहमियत बताई है। एलिमिनेट होने वाली पहली टीम रायनो और हीथ स्लेटर की और ये देखकर हमें दुख हुआ। अफवाहें हैं कि दोनों में दरार पड़नेवाली है।