शॉन माइकल्स WWE में एक ऐसा नाम है जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता है। शॉन माइकल्स कंपनी के दिग्गज है और अपने अंदाज से उन्होंने करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है। अब मंडे नाइट रॉ अपनी 25वीं सालगिरह बनाने जा रहा है। मंडे नाइट रॉ की शुरुआत 11 जनवरी 1993 में हुआ थी। वहीं ये दिग्गज भी इस एपिसोड में दस्तक दे सकता है। इतना ही नहीं शॉन माइकल्स ने अपने कुछ पल शेयर किए। रैसलमेनिया 26 में अंडरटेकर के खिलाफ मैच के बाद शॉन माइकल्स ने रिटारयमेंट ले लिया था। जिसके बाद शॉन ने खुद कहा था कि वो फिजिकली फिट नहीं है जिसके चलते वो रिंग में वापसी नहीं कर पाएंगे। हालांकि माइकल्स ने रिंग में एक गेस्ट रेफरी के तौर पर दस्तक दी है लेकिन मैच नहीं लड़ा। NXT में उन्होंने रेफरी की भूमिका निभाई थी और फैंस को उनका स्टीव चिन म्यूजिक देखने को मिला था। इसके अलवा अफवाहें आ रही थी कि HBK रिंग मे वापसी करेंगे और एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच लड़ेंगे। वहीं रॉयल रंबल में वापसी को लेकर भी शॉन माइकल्स के लिए खबरें तेज हो रही थी। अब शॉन माइकल्स ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच और मेन रोस्टर में विरोधी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
"मुझे रिटायर हुए लगभग 10 साल हो गए है। अब फैंस WWE में नए टैलेंट को देखना पसंद करते हैं। अगर मुझे लड़ने का मन होगा तो फिन बैलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन से लड़ सकता हूं। हालांकि मेरी वापसी होना मुश्किल है क्योंकि अब काफी देर हो चुकी है। " "रैसलमेनिया को लेकर मेरी और एजे स्टाइल्स के मैच की बात काफी चर्चा में थी। मे ख्याल से वो काफी अच्छे इंसान है। अगर मैं 10 या 15 छोटा होता तो याद में लड़ सकता था। मैं अपने परिवार के साथ अच्छा वक्त बिता रहा हूं साथ ही रैसलमेनिया को घर में देखना पसंद करता हूं।" खैर, शॉन और एजे स्टाइल्स का मैच देखने को मिलता है या नहीं ये सवाल बना हुआ है। लेकिन देखना दिलस्चप होगा कि रॉ की 25वीं सालगिरह पर ये दिग्गज क्या कमाल करता है।