डीन एम्ब्रोज़ 9 महीने के लम्बे समय के बाद WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा बनें और फैंस के द्वारा मिले चीयर को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था कि फैंस उनकी वापसी की उम्मीद लगाए हुए थे और जैसे ही सैथ रॉलिंस ने उनकी वापसी से जुड़ा हिंट दिया, पूरा एरिना ही ख़ुशी से झूम उठा। जब डीन बाहर आए तो फैंस हैरान रह गए क्योंकि कोई ये यकीन ही नहीं कर पा रहा था कि ये वहीँ डीन एम्ब्रोज़ हैं जिनके बड़े बाल हुआ करते थे क्योंकि छोटे बालों के साथ उनका लुनाटिक फ्रिंज वाला लुक काफी अच्छा लग रहा था। इनके आने के बाद समरस्लैम में एक ज़बरदस्त स्टोरी और मैच होने की संभावना है, पर इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 कारणों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी वजह से डीन इस लुक में आए।
3. हील बनने वाले हैं डीन ?
अपने पिछले रन के दौरान डीन का किरदार एक बेबीफेस का था, लेकिन फैंस उन्हें हील के रूप में देखना चाहते हैं, और ये तभी मुमकिन हो सकता है जब डीन एक ऐसे लुक में आएं जो हील के तौर पर पसंद किया जाए जैसे कि उनका मौजूदा लुक। वो एक बेबीफेस की तरह आए हैं लेकिन अगर वो इस लुक के साथ एक हील बनेंगे तो उसमें कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि ये उनके किरदार और फिउड्स को अच्छा ही करेगा।
2. लुक चेंज के लिए
अगर आपको इनका पुराना लुक याद हो तो आप जानते होंगे कि ये बेहद बिजी थे जिसकी वजह से ये कभी भी खुद पर फोकस नहीं कर पा रहे थे लेकिन इस 9 महीने के समय में उनके पास काफी समय था ताकि वो खुद पर काम कर के खुद को बेहतर साबित कर सकें और अपने शरीर और स्टाइल पर भी फोकस कर सकें। ये लुक चेंज उन्हें फायदा ही करेगा।
1. सरप्राइज देने के लिए
जिस समय डीन चोटिल हुए थे उस समय विंस मैकमैहन ने उनसे अपने किरदार और लुक के बदलाव को लेकर बात की थी क्योंकि विंस का मानना था कि वापसी करते समय फैंस को चौंकाने से वो उसके बारे में बात करेंगे जो कि एक अच्छी बात है और उससे बिज़नेस और उनके किरदार को फायदा होगा, और अगर देखा जाए तो ये बात बिल्कुल सही रही है क्योंकि फैंस इस समय उनके इस लुक को लेकर काफी बातचीत कर रहे हैं।