जॉनी गार्गानो
जॉनी गार्गानो इस समय NXT के सबसे प्रसिद्ध स्टार हैं। इनका टॉमैसो सिएम्पा और एंड्राडे सिएन अल्मास के साथ हुआ फिउड काफी ज़बरदस्त रहा है। ये अकेले ऐसे रैसलर हैं जिन्हें इस बात के लिए माना जाता है कि जिस तरह से ये किसी एंगल को, या कहानी को आगे बढ़ाते हैं वो काबिले तारीफ है। इनका काम इतना अच्छा है कि फैंस इनके साथ एक कनेक्ट महसूस करते हैं। ये महज 30 साल के हैं और इनका मेन रॉस्टर में आना कुछ वक्त की बात है। ये जॉन सीना के बाद सबसे अच्छा बेबीफेस ऑप्शन हैं। इन्होंने हर उस माध्यम और मैच में अपने काम को बेहतर किया है जिसमें कंपनी ने इन्हें रखा है।
Edited by Staff Editor