स्मैकडाउन का शो काफी शानदार रहा। शो में कई बिल्डअप देखने को मिले। वहीं दो बड़े चैंपियनशिप मैचों का एलान भी हो गया। सबसे पहले WWE चैंपियनशिप मैच की बात करते हैं। एजे स्टाइल्स का समरस्लैम में प्रतिद्वंदी कौन होगा ये बताने आज पेज आई थी। पेज ने एजे स्टाइल्स को भी बुलाया था। लेकिन एल्सवर्थ ने बीच में आकर माहौल खराब कर दिया था। नौबत यहां तक आ गई कि पेज को उन्हें लात मारकर एरीना से बाहर करना पड़ा। पेज उस समय बैकस्टेज में थी। इससे पहले एजे स्टाइल्स ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया था। लेकिन अचानक पीछे से आकर समोआ जो ने एजे स्टाइल्स पर अटैक कर दिया। और कोकिन क्लच लगा दिया। यहीं नहीं उन्होंने समरस्लैम के मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन भी कर दिया। अब इन दोनों के बीच एक धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा। ये मैच WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। "TICK TOCK, CHAMP!" Did @SamoaJoe just SIGN the contract to face @AJStylesOrg for the #WWETitle at #SummerSlam? #SDLive pic.twitter.com/6iyBTZhj9i — WWE (@WWE) July 25, 2018 काफी दिनों बाद बैकी लिंच के लिए बढ़िया खुशखबरी आई है। दरअसल पिछले हफ्ते बैकी लिंच को मौका मिला था कि अगर वो आज कार्मेला को हरा देंगी तो फिर समरस्लैम में उनके खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप का मैच लड़ेंगी। आज दोनों के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। हालांंकि बैकी लिंच पूरे मैच में हावी थी। कार्मेला के साथ जेम्स एल्सवर्थ भी नहीं थे। बैकी ने पूरा मौके का फायदा उठाते हुए कार्मेला को हरा दिया। अब समरस्लैम में कार्मेला और बैकी लिंच के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। बैकी लिंच पिछले कई हफ्तों से लगातार जीतते आ रही है। 19 अगस्त को समरस्लैम का आयोजन होगा। और अभी काफी वक्त बचा हुआ है। ऐसे में अभी इन दोनों मैचों को और बिल्ड किया जा सकता है। वैसे दोनों मैच काफी धमाकेदार होंगे।