WWE लैजेंड बतिस्ता कंपनी के उन चुनिंदा सुपरस्टार्स की फेहरिस्त में शामिल हैं, जिन्होंने रैसलिंग के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में भी कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। बतिस्ता एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। वॉल्ट डिज़नी ने Guardians of the Galaxy फिल्म के डायरेक्टर जेम्स गन को इस फिल्म फ्रैंचाइज़ी से निकाल दिया। दरअसल कई सालों पहले जेम्स गन द्वारा किए गए कुछ आपत्तिजनक ट्वीट सामने आए हैं, इस वजह से जेम्स गन के ऊपर गाज गिरी। Guardians of the Galaxy फिल्म में ड्रैक्स द डैस्ट्रॉयर का किरदार निभाने वाले बतिस्ता ने जेम्स गन को निकाले जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट करके कहा, "मैं इस मामले पर बाद में ज्यादा बातें कहूंगा लेकिन अभी सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं...जेम्स गन बहुत ही अच्छे और प्यारे इंसान हैं। वो लोगों की बहुत ही ज्यादा परवाह करते हैं। उन्होंने गलती की है, गलती हम सभी करते हैं। लेकिन जो कुछ भी हो रहा है, मैं उससे सहमत नहीं हूं।"
गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी फिल्म के राइटर और डायरेक्टर जेम्स गन ने इस मामले पर माफी मांगते हुए कहा, "मेरे द्वारा कहे गए ये शब्द करीब 1 दशक पुराने हैं। मुझे अपने द्वारा कही गई इन बातों पर लंबे समय तक पछतावा रहा है। मैंने जो उस समय ट्वीट किए थे, मैं अब वैसा नहीं हूं।" मशहूर वॉल्ट डिज़नी स्टूडियोज़ के चेयरमैन एलन हॉर्न ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि जेम्स की ट्विटर फीड में जो भी बातें कही गई हैं, वो हमारे स्टूडियो की वैल्यू के विपरीत है।" जेम्स गन द्वारा करीब 1 दशक पहले किए गए आपत्तिजनक ट्वीट्स को आप नीचे पढ़ सकते हैं।