बतिस्ता द्वारा की गई हॉलीवुड फिल्मों की पूरी लिस्ट

बतिस्ता को लोग एक्टर, रैसलर, MMA फाइटर और एक बॉडीबिल्डर के रूप में जानते हैं। WWE के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार्स की बात होगी, तो उसमें 'द एनिमल' का नाम जरूर होगा। बतिस्ता फिलहाल रैसलिंग रिंग से ज्यादा फिल्मों पर ध्यान लगाए हुए हैं। हालांकि बतिस्ता ने थोड़े समय पहले कहा था कि वो WWE में लंबे समय के लिए वापसी करना चाहते हैं। WWE लैजेंड बतिस्ता कई बार WWE चैंपियन रह चुके हैं। आखिरी बार वो 2014 में WWE में नजर आए थे। उन्होंने 2014 के रॉयल रम्बल में चौंकाने वाली वापसी की थी और उसमें जीत भी हासिल की। उसके बाद उन्होंने रैसलमेनिया 30 को रैंडी ऑर्टन और डेनियल ब्रायन के साथ मिलकर हैडलाइन भी किया था। बतिस्ता ने अपनी फिल्मों के जरिए काफी नाम कमाया है और अब वो फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा बन गए हैं।

Ad
साल फिल्म
2006 रिलेटिव स्ट्रेंज
2009 माई सन, माई सन, वट हैव ये डन ?
2010 रॉन्ग साइड ऑफ टाउन
2010 हाउस ऑफ राइज़िंग सन
2011 द स्कॉर्पियन किंग 3
2012 द मैन विद द आयरन फिस्ट्स
2013 रिडिक
2014 गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी
2014 एल ए स्लैशर
2014 स्पैक्टर
2015 हीस्ट
2015 द बॉस
2015 किकबॉक्सर: वेंजेंस
2015 मारॉडर्स
2016 द वॉरियर्स गेट
2016 गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी-2
2016 बुशविक
2017 ब्लेड रनर 2049
2017 अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर
2017 हॉटल आर्टिमिस
2017 एस्केप प्लान 2
2017 फाइनल स्कोर

बतिस्ता, द रॉक के बाद WWE से जुड़े दूसरे ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनकी फिल्मों ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़े हैं। जॉन सीना ने जहां कम बजट की छोटी फिल्मों में काम किया है, वहीं बतिस्ता ने बड़े बजट की फिल्मों में जबरदस्त अभिनय किया है। इनमें अवेंजर्स, जेम्स बॉन्ड सीरीज़ की स्पैक्टर जैसे फिल्में शामिल हैं। 2018 और 2019 में भी बतिस्ता कई सारी बड़ी फिल्मों में काम करते हुए नजर आएंगे। फिल्मों के अलावा भी बतिस्ता ने कई सारी टीवी सीरीज़ में काम किया है। साल 2006 से ही द एनिमल कैमरे के सामने अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर रहे हैं। बतिस्ता का अब तक का सबसे अच्छा किरदार ड्रैक्स द डैस्ट्रॉयर का रहा है, जोकि उन्होंने गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी फिल्मों में निभाया है। वो इसी अवतार में अवेंजर्स में भी नजर आए थे, इस फिल्म ने दुनिया भर में जबरदस्त कामयाबी हासिल की।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications