WWE न्यूज़: बतिस्ता ने बताया कि किस रैसलर की वजह से उनका करियर अच्छा बन पाया

Enter caption

WWE लैजेंड बतिस्ता काफी मुखर स्वभाव के इंसान हैं। वो किसी भी बात को कहने से नहीं झिझकते। जिन लोगों की वजह से बतिस्ता की जिंदगी अच्छी हुई, वो उनकी तारीफ करने में जरा भी पीछे नहीं रखते। हॉलीवुड सुपरस्टार बतिस्ता ने ट्विटर पर रैसलिंग लैजेंड डेव फिनले की तारीफ की।

ट्विटर पर एक यूज़र ने साल 2006 के मैच की वीडियो हाइलाइट्स शेयर की हुई थी, इस मैच में बतिस्ता ने फिनले और बुकर टी के खिलाफ WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। इस वीडियो को देखकर बतिस्ता ने फिनले की तारीफ करते हुए लिखा, "लोग कभी समझ नहीं पाएंगे कि फिनले कितने महान थे और वो आपको कभी इस बारे में नहीं बताएंगे। यही चीज उन्हें और भी महान बनाती है। फिनले ने मेरे करियर की दिशा बदली थी।"

बतिस्ता द्वारा किए गए ट्वीट के बाद नटालिया ने भी उनकी बात में हामी भरते हुए फिनले की तारीफ की। नटालिया ने लिखा कि हां, फिनले एक शानदार रैसलर और कोच रहे।

बतिस्ता और फिनले का पहली बार आमना-सामना जुलाई 2006 के सैटर्डे नाइट मेन इवेंट में हुआ था, जहां बतिस्ता, बॉबी लैश्ले और रे मिस्टीरियो ने टीम बनाकर फिनले, किंग बुकर टी और मार्क हैनरी के खिलाफ मैच लड़ा था। इन दोनों के बीच पहला सिंगल्स मैच 2006 के नवंबर महीन में स्मैकडाउन के दौरान हुआ था।

60 साल के फिनले आयरलैंड के रहने वाले हैं। ब्रिटिश रैसलिंग सर्किट में कामयाबी हासिल करने के बाद WCW ने उन्हें 1995 में साइन किया। इस दौरान उन्हें स्माइली, बुकर टी, विलियम रीगल के अलावा WCW के कई सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच में हिस्सा लिया। 2000 में उन्होंने WCW को छोड़ दिया और WWE के साथ मिलकर ट्रेनर का काम शुरु किया। 2005 में उन्होंने WWE के लिए रिंग में वापसी की। अभी फिनले WWE के लिए प्रोड्यूसर का काम करते हैं।

WWE से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links