मशूहर फिल्म फ्रैंचाइज़ी Guardians of the Galaxy के डायरेक्टर से जुड़े विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है। हमने आपको जुलाई महीने में बताया था कि इस फिल्म के डायरेक्टर जेम्स गन को कुछ पुराने विवादास्पद ट्वीट सामने आने के बाद निकाल दिया गया था। फिल्म में ड्रैक्स का किरदार निभा रहे बतिस्ता ने इस बारे में अपनी आपत्ति जाहिर की थी। अब बतिस्ता ने नाराजगी जाहिर करते हुए फिल्म की प्रोड्यूसर कंपनी वॉल्ट डिज़नी स्टूडियोज़ को फिल्म से हटने तक की धमकी दे डाली है। ट्विटर पर एक फैन ने बतिस्ता से सवाल किया कि अगर डिज़नी जेम्स गन को वापिस नहीं लाती तो आपके क्या प्लान होंगे। इस पर बतिस्ता ने जवाब देते हुए कहा, "देखूंगा कि कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से क्या विकल्प हैं। जेम्स गन के बिना मेरे लिए Guardians of the Galaxy के बारे में सोचना भी मुश्किल है।"
I will do what Im legally obligated to do but @Guardians without @JamesGunn is not what I signed up for. GOTG w/o @JamesGunn just isn’t GOTG. Its also pretty nauseating to work for someone who’d empower a smear campaign by fascists #cybernazis . That’s just how I feel https://t.co/Ym4FwruVDu
— Dave Bautista (@DaveBautista) August 5, 2018
गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी फिल्म के राइटर और पूर्व डायरेक्टर जेम्स गन ने पूरा मामला सामने आने के बाद बयान जारी किया था। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था, "मेरे द्वारा कहे गए ये शब्द करीब 1 दशक पुराने हैं। मुझे अपने द्वारा कही गई इन बातों पर लंबे समय तक पछतावा रहा है। मैंने जो उस समय ट्वीट किए थे, मैं अब वैसा नहीं हूं।" अब देखना होगा कि वॉल्ट डिज़नी स्टूडियो इस बारे में क्या फैसला लेते हैं और बतिस्ता इस फिल्म को करेंगे या नहीं। WWE लैजेंड बतिस्ता कंपनी के उन चुनिंदा सुपरस्टार्स की फेहरिस्त में शामिल हैं, जिन्होंने रैसलिंग के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में भी कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। उन्होंने बहुत सारी बड़ी हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।