जल्द ही WWE के दूसरे सबसे खास वीकली शो स्मैकडाउन के 1000 एपिसोड पूरे होने वाले हैं। WWE इस मौके को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाली। जैसे रॉ की 25वीं सालगिरह का जश्न धूमधाम से मनाया गया था, वैसा ही जश्न स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड के दौरान मनाया जाएगा। WWE के पूर्व दिग्गज सुपरस्टार बतिस्ता ने ट्विटर के जरिए बताया कि कंपनी द्वारा उन्हें स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड के लिए निमंत्रण नहीं आया है। ए एनिमल के नाम से मशहूर बतिस्ता ने एक फैन के सवाल के जवाब में ये बातें कही। ट्विटर पर एक फैन ने बतिस्ता का नाम डालते हुए लिखा कि मैंने 1000वें एपिसोड की टिकट ले ली है, उम्मीद करता हूं कि बतिस्ता शो में जरूर आएं।
बतिस्ता ने इस फैन को जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, "स्मैकडाउन का 1000वां एपिसोड मेरे होमटाउन में हो रहा है लेकिन मुझे ही इनवाइट नहीं किया गया। मुझे यह जानकारी कोई हैरानी नहीं हुई।"
दुनिया भर के काफी फैंस बतिस्ता को फिर से WWE में देखना चाहते हैं। यहां तक कि बतिस्ता खुद ही कई बार कह चुके हैं कि वो कंपनी में वापिस आना चाहते हैं। WWE द्वारा उनको स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में ना बुलाने पर फैंस को काफी बुरा लगेगा। बतिस्ता ने अपने करियर का एक लंबा समय स्मैकडाउन में गुजारा है। स्मैकडाउन के 1000वां एपिसोड 16 अक्टूबर को अमेरिका के वॉशिंगटन से लाइव आएगा। WWE इस मौके पर कई सारे लैजेंड्स को वापिस लेकर जरूर आएगा, ताकि दुनिया भर के फैंस का ध्यान खींचा जा सके। अभी इस शो के लिए अंडरटेकर, एजे स्टाइल्स, डेनियल ब्रायन, नाकामुरा, समोआ जो, द मिज़, शार्लेट, बैकी लिंच, असुका, द न्यू डे जैसे सुपरस्टार को एडवर्टाइज़ किया गया है।