WWE ने जून महीने में एक बड़ा ही चौंकाने वाला फैसला लेते हुए बिग कैस को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। ये फैसला चौंकाने वाला इसलिए था क्योंकि लगातार खबरें सामने आ रही थी कि विंस मैकमैहन ने कैस को बड़ा पुश देने का मन बन लिया है। लेकिन उनको कंपनी से निकाले जाने की खबर ने सबको सकते में डाल दिया। 7 फुट लंबे बिग कैस जल्द ही इंडिपेंडेंट रैसलिंग इवेंट में शिरकत करने जा रहे हैं। इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान कैस ने WWE से खुद को निकाले जाने की बात पर बयान जारी किया। "मैं अपनी जिंदगी जी रहा हूं। जिम में पसीना बहा रहा हूं और 90 दिनों का नो कम्पीट क्लॉज़ खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं। अगर ईमानादारी से कहूं कि मैंने काफी सारी गलतियां की हैं। मैंने कुछ ऐसा किया है, जो मुझे नहीं करना चाहिए था। कंपनी सिर्फ मुझ पर ही निर्भर नहीं रह सकती और ना मुझ पर भरोसा कर सकती। मेरा मानना है कि कंपनी ने मुझे निकालकर एकदम सही फैसला किया।" बिग कैस ने आगे बोलते हुए कहा, "WWE ने उस समय मुझे निकालकर एकदम सही फैसला किया। गलतियां हर कोई करता है, लेकिन जब आप थोड़े ही समय के अंदर काफी सारी गलतियां कर देते हैं, तो लोगों का आपके ऊपर से भरोसा उठ जाता है। अगर मैं भी उनकी जगह होता, तो शायद यही करता।" बिग कैस को निकाले जाने के बाद लगातार अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही थी। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि उनका बैकस्टेज बर्ताव सही नही है, कुछ में बताया गया कि वो ऑफ स्क्रिप्ट चले गए थे और वहीं खबरें आई थी कि बैकस्टेज कार्मेला के साथ बदसलूकी करने की वजह से कैस की छुट्टी की गई है। WWE कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, कंपनी से रिलीज़ किया गया कोई भी रैसलर 3 महीनों तक किसी भी दूसरी रैसलिंग कंपनी के लिए मैच नहीं लड़ सकता। अब कैस का 90 दिन वाला क्लॉज़ खत्म होने वाला है, ऐसे में वो जल्द ही नई पारी शुरु करते हुए नजर आएंगे