WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बॉलीवुड स्टार वरुण धवन से की मुलाकात

भारतीय फैंस WWE को बहुत पसंद करते है। पिछले साल एक बड़ा लाइव इवेंट भी भारत में हुआ था। फैंस का अच्छा सपोर्ट WWE को मिला था। इसी के चलते इस समय सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन भारत दौरे पर हैं। 19 जुलाई को उन्होंने मुंबई में कदम रखा। फैंस का खुशी का ठिकाना तो तब नहीं रहा जब वो उनसे मिले। ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने फैंस से ही नहीं मिले बल्कि भारत के कई सुपरस्टार से भी मिले। आपको ये तो पता ही होगा कि बॉलीवुड के हीरो वरूण धवन WWE के बहुत बड़े फैन हैं। पिछले साल जब WWE का लाइव इवेंट दिल्ली में हुआ था तब शील्ड के मैच के एनाउंसर वरूण धवन ही थे। वरूण धवन को वैसे तो द रॉक काफी पसंद है। हमेशा वो उनकी नकल उतारने की कोशिश भी करते है। लेकिन इस बार उनका सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से हुआ। मुंबई में इन दोनों की मुलाकात हुई। मुलाकात भी जिम के अंदर हुई। इस दौरान कई एक्सरसाइज करते हुए दोनों नजर आए। WWE इंडिया ने भी इन दोनों की तस्वीर अपने एकाउंट पर पोस्ट की और लिखा की वरूण धवन के नए जिम पार्टनर। वरूण धवन ने जो पिक्चर पोस्ट की उसमें दोनों इंडिया को नमस्ते करते हुए नजर आए।

Ad

Caption this. #IndiaWelcomesBraun

A post shared by WWE India (@wweindia) on

Ad

It seems @varundvn has a new gym partner in @adamscherr99! #IndiaWelcomesBraun

A post shared by WWE India (@wweindia) on

वरूण धवन भी ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मिलकर काफी खुश नजर आए। उन्होंने अपनी खुशी इंस्टाग्राम एकाउंट पर जाहिर की। 21 जुलाई को स्ट्रोमैन हैदराबाद में कदम रखेंगे। 22 जुलाई को फिर वो संडे धमाल का भी हिस्सा होंगे और नए रैसलर्स के साथ अपना अनुभव साझा करेंगे। स्ट्रोमैन का भारत आने का एक कारण ये भी है कि WWE अपना दायरा भारत में और ज्यादा बढ़ाना चाहता है। भारत के नए टैलेंट को वो आगे ले जाना चाहते है, जिस कारण स्ट्रोमैन का ये दौरा अहम होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications