WWE के लिए भारत बहुत बड़ी मार्केट है। कंपनी को भारत के रैसलिंग फैंस की वजह से काफी फायदा भी होता है। WWE में इस समय बहुत भारतीय रैसलर हैं। जिंदर महल, सुनील सिंह, समीर सिंह, कविता देवी, महाबली शेरा, सौरव गुर्जर, रिंकू सिंह, अकम जैसे सुपरस्टार कंपनी का हिस्सा हैं। WWE ने एलान किया है कि मिस्टर मॉन्स्टर इन द बैंक ब्रॉन स्ट्रोमैन इसी महीने भारत आएंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन भारत के दौरे के दौरान मुंबई और हैदराबाद जाएंगे। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि वो किस तारीख को भारत आएंगे।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भारत आने को लेकर बयान भी दिया है। WWE India के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेजों पर स्ट्रोमैन की एक वीडियो शेयर की गई है, जिसमें स्ट्रोमैन कह रहे हैं, "मैंने सुना है कि भारत देवी-देवताओं का देश है लेकिन क्या भारत के लोग एक मॉन्स्टर के लिए तैयार हैं? WWE यूनिवर्स इंडिया तैयार हो जाइए, मैं आ रहा हूं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन के आने की असली वजह के बारे में अभी तक बताया नहीं गया है, लेकिन हो सकता है कि वो सिर्फ प्रमोशन के लिए आएं। ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE यूनिवर्स के फेवरेट सुपरस्टार्स में से एक हैं। स्ट्रोमैन पहले भी भारत आ चुके हैं। पिछले साल दिसंबर में दिल्ली में हुए लाइव इवेंट के दौरान उनका सामना केन के साथ हुआ था। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जीत हासिल की थी। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, स्ट्रोमैन मुंबई और हैदराबाद का दौरा करेंगे।