WWE के लिए भारत बहुत बड़ी मार्केट है। कंपनी को भारत के रैसलिंग फैंस की वजह से काफी फायदा भी होता है। WWE में इस समय बहुत भारतीय रैसलर हैं। जिंदर महल, सुनील सिंह, समीर सिंह, कविता देवी, महाबली शेरा, सौरव गुर्जर, रिंकू सिंह, अकम जैसे सुपरस्टार कंपनी का हिस्सा हैं। WWE ने एलान किया है कि मिस्टर मॉन्स्टर इन द बैंक ब्रॉन स्ट्रोमैन इसी महीने भारत आएंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन भारत के दौरे के दौरान मुंबई और हैदराबाद जाएंगे। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि वो किस तारीख को भारत आएंगे। 'Mr. Monster in the Bank' @BraunStrowman will be making his way to #India this #July! Are you excited? pic.twitter.com/xz4okj6atO — WWE (@WWEIndia) July 10, 2018 ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भारत आने को लेकर बयान भी दिया है। WWE India के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेजों पर स्ट्रोमैन की एक वीडियो शेयर की गई है, जिसमें स्ट्रोमैन कह रहे हैं, "मैंने सुना है कि भारत देवी-देवताओं का देश है लेकिन क्या भारत के लोग एक मॉन्स्टर के लिए तैयार हैं? WWE यूनिवर्स इंडिया तैयार हो जाइए, मैं आ रहा हूं। Mr. Monster in the Bank @adamscherr99 is going to step into #India, get ready to welcome him! A post shared by WWE India (@wweindia) on Jul 10, 2018 at 1:23am PDT ब्रॉन स्ट्रोमैन के आने की असली वजह के बारे में अभी तक बताया नहीं गया है, लेकिन हो सकता है कि वो सिर्फ प्रमोशन के लिए आएं। ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE यूनिवर्स के फेवरेट सुपरस्टार्स में से एक हैं। स्ट्रोमैन पहले भी भारत आ चुके हैं। पिछले साल दिसंबर में दिल्ली में हुए लाइव इवेंट के दौरान उनका सामना केन के साथ हुआ था। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जीत हासिल की थी। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, स्ट्रोमैन मुंबई और हैदराबाद का दौरा करेंगे।