पिछले कई महीनों से चोट की वजह से परेशान चल रहे बिग शो ने इस हफ्ते WWE के शो में वापसी की। स्पेशल ओलंपिक की टीम के साथ बिग शो नजर आए। बिग शो हाल ही में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के शो में नजर आए। जहां उन्होंने ब्रॉक लैसनर समेत कई सारी चीज़ों के बारे में बात की। रैसलिंग इंक की रिपोर्ट के अनुसार, बिग शो ने 'द स्टीव ऑस्टिन शो' पर बताया कि मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर रिंग के अंदर और बाहर काफी डरावने हैं। बिग शो की ब्रॉक लैसनर के साथ काफी दुश्मनी रही है लेकिन बताया कि लैसनर बैकस्टेज सबसे डरावने लोगों में से एक हैं। "ब्रॉक लैसनर एरीना के अंदर और बैकस्टेज में सबको बहुत डराते हैं। हल्क होगन के बाद ब्रॉक लैसनर एक ऐसे रैसलर हैं, जिन्हें बैकस्टेज गेम खेलने में महारत हासिल है, वो सबको डराते रहते हैं।" द बीस्ट ब्रॉक लैसनर सीएम पंक के 434 दिन तक WWE चैंपियन रहने के रिकॉर्ड को बस तोड़ने ही वाले हैं। ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की थी, वो तब से वो चैंपियन हैं। लैसनर को चैंपियन बने हुए करीब 430 दिन हो गए हैं। बिग शो ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि किसमें ब्रॉक लैसनर को हराने की क्षमता है। शो ने कहा, "अब हम इस जगह पहुंच गए हैं, जब बात कर सकें कि ब्रॉक लैसनर को कौन हरा सकता है। द बीस्ट कोई मजाक नहीं हैं, वो एक सशक्त चैंपियन हैं। लैसनर के वही हरा सकता है, जिसमें टाइटल की गरिमा को बढ़ाने का दम हो।" ब्रॉक लैसनर मनी इन द बैंक से पहले ही सीएम पंक का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और मॉडर्न एरा में सबसे लंबे समय तक चैंपियन रहने वाले सुपरस्टार बन जाएंगे। काफी सारे फैंस को लैसनर से आपत्ति है क्योंकि इतने सालों से चैंपियन रहते हुए उन्होंने सिर्फ गिने-चुने पीपीवी में ही टाइटल को डिफेंड किया है। उम्मीद है कि ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में अपना टाइटल गंवा देंगे।