ब्रॉक लैसनर को मार-मारकर लहूलुहाने करने वाले केन वैलासकेज़ ने WWE रिंग में ट्रेनिंग शुरु की

प्रो रैसलिंग और कॉम्बैट स्पोर्ट्स को पसंद करने वालों के लिए ब्रॉक लैसनर का नाम जाना-पहचाना रहा है। ब्रॉक लैसनर ने कई सारे अलग-अलग क्षेत्रों में करियर बनाने की कोशिश की और कामयाब भी रहे। लैसनर ने UFC में काफी सफलता भी हासिल की और UFC वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहे। लैसनर के फैंस ने उनके UFC मैचों को जरूर देखा होगा और उन्हें केन वैलासकेज़ का नाम जरूर याद होगा। केन वैलासकेज वही UFC फाइटर हैं, जिन्होंने साल 2010 में ब्रॉक लैसनर को ऑक्टागन के अंदर बुरी तरह मारा था और उनसे UFC हैवीवेट टाइटल जीता था। UFC में 2 बार के चैंपियन रह चुके केन वैलासकेज़ WWE परफॉर्मेंस सैंटर में रैसलिंग की बारीकियां सीखते हुए नजर आए। WWE द्वारा यूट्यूब पर शेयर की गई वीडियो में केन अलग-अलग दांव देखकर उन्हें करने की कोशिश करते हुए नजर आए। वीडियो में केन कई सारी एक्सरसाइज़ करते हुए भी दिख रहे हैं। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि वो सिर्फ 1 बार के लिए परफॉर्मेंस सैंटर में आए हैं, या फिर वो भविष्य में WWE रिंग में आने की तैयारी कर रहे हैं। केन वैलासकेज़ पिछले 2 सालों से कोई भी UFC फाइट नहीं लड़े हैं। केन वैलासकेज़ ने परफॉर्मेंस सैंटर में ट्रेनिंग करने के बारे में कहा, "अभी तक WWE परफॉर्मेंस सैंटर में अनुभव काफी अच्छा रहा। जब तक यहां हूं, ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश करूंगा। मैं बचपन से ही WWE और मैक्सिकन रैसलिंग का फैन रहा हूं।"

youtube-cover


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बतौर UFC हैवीवेट चैंपियन लैसनर का सामना केन वैलासकेज़ के साथ 2010 में हुआ। ये लैसनर के करियर की सबसे बेकार फाइट हुई, केन ने शुरुआत से ही लैसनर पर पंचों की बारिश कर दी और वो लहूलुहान हो गए। रैफरी ने पहले ही राउंड में फाइट को रोका और लैसनर को अपना टाइटल गंवाना पड़ा।