ब्रॉक लैसनर की WWE वापसी पर बड़ी अपडेट

ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे चर्चित सुपरस्टार्स में से एक हैं। जो भले ही रिंग में हो या नहीं, वो सुर्खियां जरूर बटोर लेते हैं। 2012 से WWE का हिस्सा बने हुए लैसनर ने जब यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की तो किसी को हैरानी नहीं हुई होगी। हालांकि किसी ने भी उम्मीद नहीं की होगी कि ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक के 434 दिन तक चैंपियन रहने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और 500 से ज्यादा दिनों तक चैंपियनशिप को अपने पास रखेंगे। अब ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के हाथों गंवा चुके हैं और उनका UFC में जाना लगभग कंफर्म है। केजसाइड सीट्स की रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल लैसनर का पूरा ध्यान UFC पर हैं, लेकिन उनकी WWE वापसी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ब्रॉक लैसनर WWE में वापसी जरूर करेंगे। समरस्लैम के बाद हुई रॉ में पॉल हेमन नजर आए थे। उन्होंने कर्ट एंगल से ब्रॉक लैसनर के लिए हैल इन ए सैल में रोमन रेंस के खिलाफ रीमैच मांगा था लेकिन कर्ट ने इस बात से मना कर दिया था। डेव मैल्टजर के अनुसार, कर्ट द्वारा ये करने की वजह थी कि ब्रॉक लैसनर को रॉ की स्क्रिप्ट से निकाला जा सके क्योंकि ब्रॉक लैसनर टीवी पर लंबे समय तक नजर नहीं आने वाले। UFC की फाइट में चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना डबल चैंपियन डेनियल कॉर्मियर के साथ होना है। साल 2018 में ये फाइट नहीं हो सकती क्योंकि लैसनर को अभी जनवरी तक सस्पेंशन झेलना है। ऐसे में अगले साल के शुरुआती महीनों में ही ये बहुचर्चित फाइट होकर रहेगी। UFC के प्रेसीडेंट डैना वाइट द्वारा इस फाइट पर पहले ही मुहर लगा दी गई है। 41 साल के ब्रॉक लैसनर के बारे में लोग भले ही कुछ भी कहें, लेकिन किसी भी शो की टिकटों को बेचने के लिए उनका नाम ही काफी है। वो जब भी रिंग में कदम रखते हैं, तो लोग उत्साहित हो जाते हैं।