पुरुष रैसलर ने महिला रैसलर के सिर पर चेयर से किया घातक हमला, बेसुध होकर गिरीं रैसलर

जो लोग प्रो रैसलिंग या WWE नहीं देखते या उसके बारे में जानकारी नहीं होती, वो लोग रैसलिंग को लेकर एक ही बात बोलते हैं कि रैसलिंग नकली होती है। ये बात सुनकर आप और हम जैसे रैसलिंग फैंस का खून खौल जाता है क्योंकि हम जानते हैं कि रैसलिंग भले ही स्क्रिप्ट के हिसाब से की जाती हो, लेकिन यहां रैसलर असलियत में मार खाते हैं और उन्हें चोट लगने का खतरा हर पल बना रहता है। चोटों ने कितने ही रैसलरों का करियर छोटा कर दिया। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, ब्रेट हार्ट, लीटा, ऐज ये कुछ बड़े नाम हैं, जिनके बारे में लोग जानते हैं। एक गंभीर चोट ने इनके फलते-फूलते करियर पर विराम लगा दिया। मैक्सिको से रैसलिंग मैच की एक ऐसी फुटेज सामने आई है, जोकि रैसलिंग को नकली बताने वाले लोगों के मुंह पर ताला लगा देगी। मैक्सिको के शहर सिदुआद हुआरेज़ में एक पुरुष रैसलर 'ब्लैक स्कैलर' और महिला रैसलर 'ला एनिग्मैटिका' के बीच रैसलिंग मैच हुआ। इस मैच को देखने के लिए थोड़ी बहुत तादाद में लोग मौजूद थे। मैच के दौरान ब्लैक स्कैलर ने अपनी प्रतिद्वंदी महिला रैसलर को बुरी तरह से मारा। वो उन्हें रिंग के बाहर एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाकर मारते और बाल पकड़कर धकेलते हुए नजर आए। तभी स्कैलर ने स्टील चेयर उठाकर ला एनिग्मैटिका के सिर पर जोर से दे मारी। चेयर शॉट लगने के बाद महिला रैसलर बेसुध होकर गिर गईं। सिर पर खतरनाक तरीके से किए गए वार के बाद महिला बेसुध होकर गिरीं और उनके पैर कांपने लगे। जिस तरह लोगों को दौरा पड़ते वक्त हाथ-हैथ अकड़ जाते हैं, वैसा ही हाल ला एनिग्मैटिका का हो गया। काफी सारे लोग महिला रैसलर की हालत देखने पहुंचे, उसके बाद हाथ-पैरों की अकड़न बढ़ गई और रैसलर के पैर जोर-जोर से हिलने लगे। The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला रैसलर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज किया गया। उनके चेहरे पर काफी चोटें आई और दाहिनी आंख में सूजन भी आ गई। आप नीचे दी गई वीडियो में देख सकते हैं कि इन दोनों के मैच के दौरान क्या-क्या हुआ:

Ad
youtube-cover

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications