आज हर उम्र के लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। इसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, स्नैपचैट आदि शामिल हैं। आपने बिल्लियों वाले कुछ अकाउंट जरूर देखे होंगे जोकि बिल्लियों की फोटो लगाकर उनके मीम (Meme) बनाते हैं। अपने अनुभव से बता सकता हूं कि वो मीम्स बहुत ही फनी होते हैं। मीम में लिखी बातों से ज्यादा बिल्लियों की फोटो काफी अच्छी होती है। सोचिए अगर बिल्लियां WWE सुपरस्टार्स के स्टाइल की नकल करने लगे तो कैसी दिखेंगी, शायद ऐसा सोचकर ही आपको हंसी आ जाए और हो सकता है कि आपने तय भी कर लिया होगा कि किस सुपरस्टार की नकल बागड़ बिल्ले से करवाएं। WWE ने अपनी वेबसाइट पर बिल्लों द्वारा कॉपी किए गए WWE सुपरस्टार्स के स्टाइल की फोटो शेयर की हैं। हम वही फोटो आपके लिए लेकर आए हैं, ताकि आप भाग-दौड़ और टेंशन भरी लाइफ में हल्का महसूस करें।