प्रोफेशनल रैसलिंग में स्ट्रीक के बहुत ही ज्यादा मायने होते हैं, भले ही वो स्ट्रीक किसी अच्छी चीज़ की हो या फिर बुरी। स्ट्रीक फैंस को लंबे समय तक याद रहती है और उस रैसलर के बारे में बताती है। गोल्डबर्ग की WCW में 173 मैचों में लगातार जीत की स्ट्रीक के बारे में सुनकर भी फैंस को अंदाजा हो गया होगा कि वो किस तरह से रैसलरों को डॉमिनेट करते होंगे। कर्ट हॉकिंस ने इस हफ्ते की रॉ में लगातार हार का दोहरा शतक लगाया। छोटे-मोटे रैसलरों को भी एकाध जीत मिल जाती है, लेकिन बेचारे कर्ट को पिछले 200 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है, फिर चाहे वो रॉ, पीपीवी या फिर लाइव इवेंट्स ही क्यों ना हो। WWE रॉ के सुपरस्टार कर्ट हॉकिंस ने ESPN को इंटरव्यू देते हुए अपनी हार की स्ट्रीक, रॉ में बैरन कॉर्बिन द्वारा दी गई दखल और कंपनी से निकाले जाने को लेकर बात की। 200 मैचों में हार की स्ट्रीक पर बोलते हुए कर्ट ने कहा, "मैंने इस स्ट्रीक का बहुत सम्मान किया है। मेरी हार की स्ट्रीक ने काफी अच्छे से काम किया है, लाइव इवेंट्स में हमारे पास काम करने की थोड़ी क्रिएटिव आजादी होती है। ऐसे में कुछ फनी चीजें कर सकता हूं ताकि फैंस के साथ मिलजुल सकूं। सबसे जरूरी बात ये है कि स्ट्रीक की वजह से फैंस मेरे बारे में अब परवाह करते हैं, जबकि पहले सिर्फ कर्ट हॉकिंस था, जिसके बारे में फैंस को जरा भी परवाह नहीं थी। आज ऐसा हो गया है, मैं भले ही जीतूं या हारूं फैंस मेरे बारे में बात करते हैं।" कर्ट हॉकिंस को साल 2014 में WWE ने रिलीज़ कर दिया था। कर्ट का मानना है कि रिलीज़ किया जाना, उनके लिए सबसे अच्छी चीज़ साबित हुई। आपको बता दें कि WWE सबसे पहले साल 2007 में कंपनी का हिस्सा बने थे और वो फिर साल 2014 तक कंपनी में रहे। उन्होंने ऐज और जैक रायडर के साथ टीम बनाई। 2008 के ग्रेट अमेरिकन बैश में वो टैग टीम चैंपियन भी बने। 2014 में कंपनी से जाने के बाद उनकी 2016 में वापसी हुई। आखिरी बार कर्ट हॉकिंस को 8 नवंबर, 2016 के दिन स्मैकडाउन लाइव में जीत हासिल हुई थी। उसके बाद से उन्हें लगातार हार नसीब हुई है। इस हार की स्ट्रीक में डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ उनका एक ड्रॉ मैच भी शामिल है। देखना होगा कि कर्ट की स्ट्रीक कब टूटती है।