डीन एम्ब्रोज पिछले साल दिसम्बर से रिंग में नज़र नहीं आये हैं। उन्होंने अपने आखिरी मैच में सैथ रॉलिन्स और जेसन जोर्डन के साथ मिलकर द बार और समोआ जो के खिलाफ मैच लड़ा। इस दौरान उनके ट्राइसेप्स में चोट लग गयी थी। चोटिल होने के कारण उन्होंने रैसलमेनिया 34 और कई दूसरे पीपीवी को मिस किया। पहले अफवाहें आ रही थी कि एम्ब्रोज हील रैसलर के तौर पर वापस आएंगे और अब अफवाहों का कहना है कि वह वापस आकर दोबारा रॉलिन्स के साथ मिलकर लड़ेंगे। इनकी वापसी का इंतज़ार फैंस को बेसब्री से है और लैसनर के जाने के बाद वह उनकी जगह ले सकते हैं। आइये जानते हैं 3 तरीकों के बारे में जिनसे एम्ब्रोज, लैसनर की जगह ले सकते हैं।
#3 हील टर्न
एम्ब्रोज पिछले कई सालों से एक फेस रैसलर का किरदार निभा रहे हैं। उन्हें शील्ड-भाई सैथ रॉलिन्स का करियर भी एक हील के तौर पर काफी अच्छा रहा है और यही एम्ब्रोज के साथ हो सकता है। रॉ में कुछ रैसलर्स ही हैं जो एक अच्छे हील का किरदार निभा रहे हैं और अब उन्हें एक अच्छे हील की जरूरत है। जब भी लैसनर रिंग में आते हैं तब रॉ की रेटिंग्स बढ़ जाती हैं लेकिन वह काफी कम नज़र आते हैं। इसलिए एक हील एम्ब्रोज से रॉ की रेटिंग्स हर हफ्ते बढ़ सकती है।
#2 यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना
मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में अपनी चैंपियनशिप को रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस बार रोमन रेंस के जीतने की संभावनाएं काफी ज्यादा है। एम्ब्रोज के हील टर्न के बाद उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतना चाहिए ताकि वह अपने आप को रॉ का टॉप हील बना सकें। वह लो-ब्लो और बाकी मूव्स का इस्तेमाल करके रोमन रेंस को आसानी से हरा सकते हैं। इससे हमें रोमन रेंस और एम्ब्रोज के बीच शानदार दुश्मनी देखने को मिलेगी और इससे रॉ की रेटिंग से बढ़ने लगेगी।
#1 यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज
मान लेते हैं कि डीन एम्ब्रोज़, रोमन रेंस से यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीत जाते हैं और उन्हें री-मैच के दौरान भी हरा देते हैं। अब एम्ब्रोज हर हफ्ते टाइटल के लिए ओपन चैलेंज दे सकते हैं। इससे इस टाइडल की वैल्यू पहले से भी ज्यादा बढ़ जाएगी और एम्ब्रोज; सैथ रॉलिन्स, रोमन रेंस, फिन बैलर, केविन ओवंस और बाकी रैसलर्स के साथ मिलकर शानदार मैच दे सकते हैं। वह पहले भी एक अच्छे WWE चैंपियन रह चुके हैं और यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद वह कई कारनामे कर सकते हैं।