WWE में रहने और बाहर जाने के बाद भी एंजो अमोरे सुर्खियों में बने रहना जानते हैं। कभी अपने नाम और कभी अपने काम की वजह से एंजो अमोरे खबरों में ही आ जाते हैं। एंजो अमोरे ने एलान किया है कि वो प्रोफेशनल रैसलिंग से रिटायरमेंट ले रहे हैं। एंजो अमोरे फिलहाल अपने सिंगिंग करियर पर ध्यान लगाना चाहते हैं। TMZ Sports के साथ बातचीत करते हुए एंजो अमोरे ने बताया कि वो अब कभी रिंग में वापसी नहीं करेंगे और ना ही किसी के पास भी इतना पैसा है कि वो उन्हें रिंग में लाने की हिम्मत कर सकें। एंजो ने अपने सिंगिंग करियर को लेकर कहा, "मैं इंडस्ट्री के कुछ बड़े नामों के साथ काम कर रहा हूं और जल्द ही वो काम लोगों के सामने आएगा। वो काम किस तारीख को रिलीज़ होगा, इस बारे में कुछ नहीं बता सकता। मेरी एल्बम आने वाली है और कई सारे टीवी शो के साथ काम करने को लेकर बातचीत चल रही है। ये मेरे लिए काफी अच्छा समय है।" आपको बता दें कि साल 2018 की शुरुआत में एक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए एंजो अमोरे पर रेप का आरोप लगाया था। खबर लोगों के सामने आने के बाद WWE ने एंजो अमोरे से किनारा कर लिया और उन्हें कंपनी से सस्पेंड कर दिया। हालांकि पुलिस द्वारा की गई जांच में एंजो पर किसी भी तरह के आरोप साबित नहीं हुए और उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया लेकिन WWE ने उनका सस्पेंशन खत्म नहीं किया। हाल ही में WWE ने एंजो अमोरे के पूर्व टैग टीम साथी बिग कैस को भी कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। WWE ने बिग कैस को लेकर बड़े प्लान बनाए थे, लेकिन बैकस्टेज समस्याओं की वजह से कैस WWE से निकाले गए। माना जा रहा था कि ये दोनों जल्द ही एक साथ किसी रैसलिंग इवेंट में नजर आ सकते हैं, पर अब इन बातों पर विराम लग गया है।