WWE की ऑफिशियल वेबसाइट पर फैंस के लिए कंपनी से जुड़ी बहुत सारी चीज़ें उपलब्ध है। वेबसाइट पर फैंस की दिलचस्पी को ध्यान पर रखकर पोल कराया जाता है। WWE समय-समय पर नए-नए पोल डालती रहती है, ताकि उन्हें फैंस की पसंद-नापसंद के बारे में पता चलता रहे। कंपनी की वेबसाइट पर हाल ही में एक पोल शेयर किया गया है, जिसमें फैंस से पूछा गया है कि आपका WWE में फेवरेट चैंपियन कौन है। इसमें WWE ने सभी चैंपियन रैसलरों को शामिल किया है। रॉ और स्मैकडाउन और NXT के चैंपियन रैसलरों के नाम इसमें मौजूद हैं। पोल में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स, यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर, IC चैंपियन सैथ रॉलिंस, यूएस चैंपियन जैफ हार्डी, रॉ विमेंस चैंपियन नाया जैक्स, स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन कार्मेला, तीनों रोस्टर की टैग टीम चैंपियंस, नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन एडम कोल, यूके चैंपियन पीट डन, क्रूजरवेट चैंपियन को शामिल किया है। पोल के जरिए WWE को फैंस के बारे में काफी बातें पता चली होंगी कि वो किस चैंपियन को ज्यादा पसंद करते हैं। खबर लिखे जाने तक फैंस ने पसंदीदा चैंपियन के रूप में सैथ रॉलिंस को चुना, जिन्हें सबसे ज्यादा 29 प्रतिशत वोट मिले। पोल में दूसरे स्थान पर WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स रहे, जिन्हें कुल 27 प्रतिशत वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर फैंस ने सबसे ज्यादा वोट यूएस चैंपियन जैफ हार्डी को दिए हैं, उन्हें 8 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि WWE फैंस ने यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को सिर्फ 5 प्रतिशत वोट दिए हैं और उनसे कहीं ज्यादा 7 प्रतिशत वोट WWE के नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन और अनडिस्प्यूटेड एरा के लीडर एडम कोल को हासिल हुए हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि एडम कोल NXT के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्हें मेन रोस्टर में डैब्यू के बाद खूब कामयाबी मिलने की उम्मीद है। ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 33 से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। उन्होंने टाइटल डिफेंड करते हुए स्ट्रोमैन, समोआ जो,रोमन रेंस जैसे रैसलरों को आसानी से एकतरफा मैचों में हराया है। फैंस को पार्ट टाइम रैसलर ब्रॉक लैसनर पसंद नहीं हैं, क्योंकि वो कुछ ही गिने-चुने मौकों पर नजर आते हैं।