WWE.com पर लोगों ने बताया कि कौन करता है सबसे अच्छे प्रोमो

WWE में कामयाबी हासिल करने के लिए सिर्फ एक अच्छा रैसलर होने से कुछ नहीं होता। रैसलर का माइक पर काम उसकी कामयाबी की दशा और दिशा को तय करता है। अगर किसी रैसलर की रिंग के अंदर स्किल थोड़ी कम है तो उसके प्रोमो करने की क्षमता की वजह से छिप सकती है। आप किसी भी WWE लैजेंड के बारे में सोच लें, उनका काम रिंग और माइक दोनों पर जबरदस्त रहा है। जॉन सीना, द रॉक, रिक फ्लेयर, हल्क होगन, स्टोन कोल्ड, अंडरटेकर, रैंडी ऑर्टन इनका अच्छा उदाहरण है। WWE में मौजूदा समय में कई सारे अच्छे रैसलर हैं, जो माइक पर काफी अच्छा काम करते हैं। WWE ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक पोल के जरिए फैंस से पूछने की कोशिश की कि माइक पर किस रैसलर का काम सबसे अच्छा है। ऑप्शन के रूप में एलेक्सा ब्लिस, द मिज़, समोआ जो, पॉल हेमन, केविन ओवंस, बैकी लिंच इन 6 सुपरस्टार्स के नाम रखे हुए थे। खबर लिखे जाने तक 33 प्रतिशत लोगों ने द मिज़, 29 प्रतिशत लोगों ने समोआ जो, 15 प्रतिशत लोगों ने पॉल हेमन, केविन ओवंस, बैकी लिंच को 8-8 प्रतिशत और एलेक्सा ब्लिस को 7 प्रतिशत वोट मिले। लोगों को लगता है कि द मिज़ माइक पर सबसे अच्छा काम करते हैं। लोगों की बात जरा भी गलत नजर नहीं आती। द मिज़ माइक पर बहुत ही तगड़ा काम करते हैं और WWE में उनके जैसी माइक स्किल्स शायद किसी के भी पास नहीं हैं। पिछले साल हुए टॉकिंग स्मैक के दौरान डेनियल ब्रायन के खिलाफ दिए गए उनके प्रोमो को भला कौन भूल सकता है। पिछले दशक के सबसे अच्छे WWE प्रोमो की बात की जाएगी तो उसमें द मिज़ का ये प्रोमो जरूर शामिल होगा। खास बात ये रही कि WWE द्वारा दिए गए सभी विकल्पों में बैकी लिंच को छोड़कर सारे हील रैसलर और हील एडवोकेट शामिल रहे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications