हाल ही में खबरें सामने आई थी कि द रॉक ने रैसलमेनिया 35 में मैच लड़ने की दिलचस्पी दिखाई है। द ग्रेट वन वापसी करने के बाद किसके खिलाफ मैच लड़ेंगे, इस बात की फिलहाल जानकारी नहीं है। लेकिन WWE के एक फेमस सुपरस्टार ने इस मैच को लेकर अपनी दावेदारी ठोक दी है। पूर्व स्मैकडाउन और रॉ टैग टीम चैंपियन रह चुके हीथ स्लेटर ने ट्विटर के जरिए कहा कि वो द रॉक के खिलाफ रैसलमेनिया में मैच लड़ेंगे। हीथ स्लेटर ने कहा, "रैसलमेनिया में द रॉक के खिलाफ मैच लड़ूंगा। हम सब मिलकर मेरे बच्चों के लिए ये मैच कर सकते हैं और ये काफी अच्छा मैच रहेगा।"
ना ही द रॉक और WWE ने द ग्रेट वन की वापसी को लेकर एलान किया है और अगर वो आए तब भी हीथ स्लेटर के साथ तो उनका मैच किसी भी हाल में नहीं हो सकता है। हीथ स्लेटर ऐसे ही इस तरह का बयान दे रहे हैं। हीथ स्लेटर WWE इतिहास के पहले रैसलर हैं, जिन्होंने रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रैंड के टैग टीम टाइटल जीते हैं। WWE इतिहास के सबसे फेमस रैसलरों में शुमार द रॉक आखिरी बार WWE में मैच लड़ते हुए रैसलमेनिया 32 के दौरान नजर आए थे। उन्होंने वायट फैमिली के एरिक रोवन को सिर्फ 6 सेकेंड में हराकर एक रिकॉर्ड कायम किया था। उसके बाद वायट फैमिली ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया था। जॉन सीना ने चौंकाने वाले वापसी करते हुए द रॉक की मदद की थी। रॉक इसके बाद हुई रैसलमेनिया 33, 34 में नहीं नजर आए, क्योंकि अपने फिल्म प्रोजेक्ट्स में व्यस्त थे। रैसलमेनिया 35 का आयोजन मैटलाइफ स्टेडियम में किया जाएगा। आखिरी बार रैसलमेनिया 29 का आयोजन इस स्टेडियम में हुआ था, यहां द रॉक चैंपियन के रूप में उतरे थे और उन्हें सीना के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।