WWE के डेवलपमेंटल ब्रैंड NXT का लाइव इवेंट अमेरिका के जैक्सनविले में हुआ। इसमें NXT के कई सारे सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और मैचों के जरिए फैंस को एंटरटेन किया। इस लाइव इवेंट की खास बात रही भारत के WWE सुपरस्टार जीत रामा का मैच लड़ना और मैच में जीत हासिल करना। हरियाणा के सोनीपत में जन्में 37 साल के जीत रामा ने NXT के लाइव इवेंट में बिग बोआ के खिलाफ मैच लड़ा और शानदार जीत हासिल की। जीत हासिल करने के बाद जीत ने हाथ जोड़कर फैंस को शुक्रिया कहा।
जैक्सनविले में हुए NXT के लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:
द स्ट्रीट प्रोफिट्स टीम ने द माइटी के खिलाफ जीत हासिल की। भारतीय सुपरस्टार जीत रामा ने बिग बोआ के हराया और शानदार जीत हासिल की। कीथ ली ने डैन माथा को हराया। WWE क्रूजरवेट डिवीजन के सुपरस्टार टोनी नीस ने राउल मेंडोजा को पराजित किया। एड्रियन जाउडे ने जेसन के खिलाफ मैच जीता। बाबाटुंडे ने चैड लैड को शिकस्त दी। स्मैकडाउन की टैग टीम सैनिटी की पूर्व साथी निकी क्रॉस का सामना रीना गोंजालेज़ के साथ हुआ, इस मैच को निकी क्रॉस ने जीता। मेन इवेंट मैच में टैग टीमों का एक्शन दिखा। द वॉर रेडर्स ने स्टीव कटलर और वैस्ली ब्लेक को शिकस्त दी।