WWE सुपरस्टार महाबली शेरा को रैसलिंग फॉलो करने वाले लोग जानते हैं। महाबली शेरा फिलहाल WWE NXT ब्रैंड का हिस्सा हैं, जिन्होंने कई सारे लाइव इवेंट्स में शिरकत की है और 1 जीत के अलावा कई हार का सामना करना पड़ा। 2 अगस्त को NXT का लाइव इवेंट अमेरिका के लेकलैंड शहर में हुआ। लेकलैंड में महाबली शेर का सामना NXT के दिग्गज सुपरस्टार कैसियस ओह्नो के साथ हुआ। मैच के लिए महाबली शेर एक बेहद ही खास लुक में नजर आए। कैसियस ओह्नो ने इस मैच में महाबली शेरा को मात दी। इससे पहले NXT के लाइव इवेंट्स में शेरा को EC3, बाबाटुंडे, राउल मेंडोजा जैसे सुपरस्टार्स से भी हार मिल चुकी है। उन्होंने अपने डैब्यू मैच में डैन माथा को शिकस्त दी। #Repost @wwenxt with @get_repost ・・・@mahabalishera rises from the darkness in #NXTLakeland to compete tonight! #mahabalishera #amanpreetsingh #fight #? #wrestling #king #kingofthejungle #punjab #punjabi #india #madeinindia @wweindia pic.twitter.com/0zS97SnzQB — Mahabali Shera (@MahabaliShera) August 3, 2018 M4 - @KassiusOhno pinned @MahabaliShera #NXTLakeland pic.twitter.com/yYBzSh8OuC — Florida Wrestling Fan (@FLWrestlingFan) August 3, 2018 NXT लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: द वॉर रेडर्स ने टिएन बिंग और जेसन को हराया। डैन माथा ने फ्लैश मॉर्गन वेबस्टर को शिकस्त दी। डकोटा काई का सामना रीना गोंजालेज़ के साथ हुआ और जीत भी उन्हें ही मिली। कैसियस ओह्नो ने महाबली के खिलाफ जीत हासिल की। कैंडिस लेरे और जॉनी गार्गानो की जोड़ी ने टायनारा कोंटी और एड्रियन जाओडे को पराजित किया। वेस्ली ब्लेक, स्टीव कट्लर, जैक्सन राइकर ने जेम्स ड्रेक, जैक गिब्सन और एडी डेनिस को हराया। निकी क्रॉस ने बियांका बिलेर को हराया। NXT टैग टीम चैंपियंस काइल ओ राइली और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने स्ट्रीट प्रोफिट्स को हराया। महाबली शेरा ने इसी साल WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। अमनप्रीत जो महाबली शेरा के नाम से जाने जाते हैं उनका कद 6 फुट 2 इंच लंबा है और वजन 240 पाउंड है। अमनप्रीत को बचपन से ही स्पोर्ट्स का काफी शौक रहा है। उन्होंने बॉबीबिल्डर के तौर पर कई लॉकल कॉम्पिटिशन जीते हैं। साल 2011 में वो रैसलिंग की दुनिया में आए। उन्होंने अपनी ट्रैनिंग सैवियो वैगा और एल स्नो की देख रेख में की है। सिंह को पहले इंडियन रैसलिंग में काफी नाम मिला जिसके बाद यूएस और यूके चले गए।