मनी इन द बैंक के दौरान WWE में वापसी करने वाले जेम्स एल्सवर्थ की WWE से एक बार फिर छुट्टी कर दी गई है। स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर पेज ने इस हफ्ते शो के दौरान जेम्स को कंपनी से बाहर किया। जेम्स एल्सवर्थ ने शो में पेज की बेइज्जती की थी, इस वजह से उन पर गाज गिरी। WWE द्वारा निकाले जाने के बाद जेम्स एल्सवर्थ ने ट्विटर के जरिए बयान जारी किया और फैंस से #RehireEllsworth हैशटैग यूज़ करने को कहा, ताकि स्मैकडाउन में उनको फिर से जॉब मिल सके। जेम्स एल्सवर्थ ने WWE स्मैकडाउन में बिताए गए अपने समय के बारे में लिखते हुए कहा, "पिछले 2 साल मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा समय रहा है। पिछले 2 सालों में WWE के जरिए टीवी पर नजर आया हूं और मुझे पूरी दुनिया घूमने का मौका मिला है। मुझे जॉन सीना और एजे स्टाइल्स जैसे बड़े रैसलरों के साथ रिंग साझा करने का मौका मिला और मैं रैसलमेनिया का भी हिस्सा बना। स्मैकडाउन मेरे घर की तरह रहा है और यहां के लोगों के लिए मेरे दिल में हमेशा खास जगह रहेगी। कार्मेला के साथ काम करना बेहद शानदार अनुभव रहा।" pic.twitter.com/f83VaewRPL — James Ellsworth (@realellsworth) July 25, 2018 जेम्स एल्सवर्थ की WWE मेंं एंट्री 2 साल पहले हुई थी, जब उन्होंने ड्राफ्ट के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच लड़ा था। स्ट्रोमैन ने उस छोटे से मैच में जेम्स को बुरी तरह पटका था। कुछ ही सेकेंडों के मैच से एल्सवर्थ फैंस के फेवरेट बन गए और उन्हें WWE का कॉन्ट्रैक्ट भी दिया गया। रॉ में डैब्यू के बारे में बोलते हुए एल्सवर्थ ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि उनका मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होगा। Two years ago today I stepped in the ring with @BraunStrowman on #RAW and my life since then has changed! Enjoy the read, RT me your feedback and remember use the hashtag #RehireEllsworth !! .. pic.twitter.com/85z3XwGcaH — James Ellsworth (@realellsworth) July 25, 2018