जॉन सीना प्रो रैसलिंग के ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होंने अपने काम से दुनिया भर में करोड़ों फैंस के बीच नाम कमाया है। दुनिया के हर कोने में लोग जॉन सीना को जानते हैं। वहीं शाहरुख खान का नाम भी कोई छोटा नहीं है। एक्टरों की बात करें, तो भारत के बाहर सबसे ज्यादा लोग शाहरुख खान को पसंद करते हैं। हाल ही में ट्विटर पर जॉन सीना और किंग खान के बीच ट्विटर पर चर्चा हुई। जॉन सीना ने शाहरुख खान द्वारा कही गई एक प्रेरणादायक बात को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। जिसमें लिखा था, "ना ही ताकत और ना ही गरीबी किसी की जिंदगी को ज्यादा खुशनुमा और बेकार नहीं बना सकती।" “Neither power nor poverty can make your life more magical or less torturous” Shah Rukh Khan — John Cena (@JohnCena) July 9, 2018 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन को ट्विटर पर फॉलो करने वाले लोग जानते हैं कि सीना प्रेरणादायक बातें शेयर करते रहते हैं। जॉन सीना द्वारा शाहरुख खान से जुड़े ट्वीट पर खुद किंग खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी। शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए कहा, "अच्छाई के इन शब्दों को आगे बढ़ाने के लिए शुक्रिया मेरे दोस्त। उन बच्चों में प्रेरणा देना बहुत जरूरी है, जोकि तुम्हें एक हीरो की तरह देखते हैं।" Thanks my friend for spreading the goodness. It’s important to inspire so many kids who look up to u as their hero. https://t.co/nTyGVSrrrr — Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 9, 2018 उसके बाद सीना ने शाहरुख खान के ट्वीट के जवाब में एक और ट्वीट किया। लीडर ऑफ सीनेशन ने लिखा, "तुम्हारा काम और बातें बहुत लोगों तक पहुंचती है। उसकी वजह से मुझे हंसने, सोचने और आगे बढ़ने में मदद मिलती है। आप जो कुछ भी हैं, उसके लिए आपका बहुत शुक्रिया।" Your words and work reach so many. They have helped me smile, laugh, think, and grow. Thank you, for being you. https://t.co/jQOuU2m6vf — John Cena (@JohnCena) July 9, 2018 दरअसल ये कोई पहला मौका नहीं है, जब जॉन सीना ने किसी भारतीय हस्ती के बारे में ट्वीट या कोई पोस्ट किया हो। इससे पहले भी वो कई बार ऐसा कर चुके हैं। सीना इंस्टाग्राम पर कपिल शर्मा, आमिर खान, शाहरुख, कपिल देव, राहुल द्रविड़ जैसे सुपरस्टार्स की फोटो शेयर कर चुके हैं। A post shared by John Cena (@johncena) on Mar 31, 2018 at 5:28am PDT A post shared by John Cena (@johncena) on Mar 12, 2018 at 6:59am PDT A post shared by John Cena (@johncena) on Feb 19, 2018 at 10:14am PST A post shared by John Cena (@johncena) on Jan 24, 2018 at 7:31am PST A post shared by John Cena (@johncena) on Jan 10, 2018 at 7:15am PST