Kiki चैलेंज का शिकार बने Raw के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल, वीडियो वायरल

दुनिया पर इस समय Kiki चैलेंज का खुमार छाया हुआ है। आपने देसी से लेकर विदेशी लोगों को इस चैलेंज को करते हुए देखा होगा। दरअसल Kiki कनाडा के मशहूर सिंगर ड्रेक के एक गाने की कुछ लाइनों में इस्तेमाल किया गया है। गाने सामने आने के कुछ दिनों के बाद ही ये चैलेंज पूरी दुनिया के सिर पर सवार हो गया है। इसमें लोग गाड़ी से उतरकर गाने पर डांस करते हैं। लड़के, लड़कियों से लेकर कुछ डॉग्स ने भी इस चैलेंज को किया है। WWE फैंस शायद सोच रहे होंगे कि किसी सुपरस्टार ने अब तक इस चैलेंज को क्यों नहीं किया। हम आपको बताना चाहते हैं कि रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल Kiki चैलेंज का शिकार हो गए। दरअसल कर्ट एंगल की पत्नी गाड़ी में बैठी हुई थीं और वो बाहर थे। कर्ट की पत्नी ने गाड़ी को अंदर से लॉक कर दिया और ड्रेक का गाना चला दिया, जिस पर पूरी दुनिया के लोग चैलेंज को कर रहे हैं। बेचारे कर्ट एंगल जोर-जोर से गाड़ी का दरवाजा खोलने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनकी पत्नी ऐसा नहीं होने देती और वो जोर-जोर से हंसने लगती हैं।

Ad

कर्ट एंगल की ये वीडियो काफी वायरल हो गई है और अब तक इस वीडियो को करीब साढ़े 14 लाख लोग देख चुके हैं। दरअसल कर्ट एंगल की पत्नी ने उनका फोन लेकर ये वीडियो खुद इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था कि वो अपने पति का इंस्ट्राग्राम अकाउंट इस्तेमाल कर रही हैं और WWE यूनिवर्स का स्वागत है। पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता कर्ट एंगल का पूरा ध्यान अभी समरस्लैम पर लगा होगा। उन पर जिम्मेदारी होगी कि वो कैसे समरस्लैम में रॉ रोस्टर से अच्छा प्रदर्शन करवाएं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications