बीते दिनों डायनामाइट किड की मौत की खबर से रैसलिंग जगत को गहरा धक्का लगा। अब एक और रैसलिंग लैजेंड हमारे बीच नहीं रहे। महान रैसलर लैरी हेनिग का 82 साल की उम्र में लंबी बीमारी और किडनी फेल होने की वजह से निधन हुआ। ऐसा हो सकता है कि फैंस ने कभी लैरी हेनिग का नाम ना सुना हो। वो WWE लैजेंड मिस्टर परफेक्ट के पिता और मौजूदा रॉ सुपरस्टार कर्टिस एक्सल के दादा थे। पूर्व WWE रॉ टैग टीम चैंपियन कर्ट एक्सल ने ट्विटर पर अपनी दादा की दुखद मौत के बाद लिखा, "82 साल की उम्र, 5 बच्चे और 28 पोता-पोती। मेरे दादा का रैसलिंग जगत में बहुत ही गहरा प्रभाव रहा है। पहले ही दिन से उन्होंने मेरा हमेशा साथ दिया है। हमने एक जंगल के शेर को खो दिया है।" On behalf of the whole Hennig Family, thank you for your thoughts and prayers! pic.twitter.com/fi5uqWvB5i— Curtis Axel (@RealCurtisAxel) December 6, 2018लैरी हेनिग AWA में 5 बार टैग टीम चैंपियन बने। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई सारे दिग्गज रैसलरों का सामना किया। हेनिग को अपने करियर में कई सारी चोटों का सामना करना पड़ा।कई सारे WWE सुपरस्टार्स ने ट्विटर के जरिए लैरी हेनिग के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।Rest In Peace Larry Hennig.— Christopher Daniels (@facdaniels) December 6, 2018(आपकी आत्मा को शांति मिले)One of the earliest wrestling camps I attended was Harley Race’s in Missouri, 2007. That’s where I first met Joe and Larry Hennig. I’m fortunate enough to have sat under Larry’s learning tree on more than one occasion. RIP, Axe. pic.twitter.com/eOZfJNMR0M— Singh Brothers (@SinghBrosWWE) December 6, 2018(2007 में एक रैसलिंग कैम्प के दौरान लैरी हेनिग से मुलाकात हुई। कई मौकों पर उनसे सीखने का मौका मिला)So Sorry To Hear Of The Passing Of The Great Larry Hennig. I First Met Larry In 1972, And Before My Match With Him, He Looked At Me And Said “Pretend Like You Are Riding On A Greyhound Bus And Leave The Driving To Me.” He Was A Great Man And Legend In Our Business. Rest In Peace. pic.twitter.com/6mNOVxnubs— Ric Flair® (@RicFlairNatrBoy) December 7, 2018(द ग्रेट लैरी हेनिग की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। पहली बार 1972 में मेरे खिलाफ मैच से पहले उनसे मुलाकात हुई। वो एक अच्छे इंसान और महान रैसलर थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे)The bad week for pro wrestling continues as we bid farewell to one of the nicest guys in the business with the passing of Larry "The Axe" Hennig. pic.twitter.com/uRFNgWpOeZ— Mike Mooneyham (@ByMikeMooneyham) December 6, 2018(प्रो रैसलिंग के लिए बुरा हफ्ता जारी। रैसलिंग जगत के एक बहुत ही अच्छे शख्स अब हमारे बीच नहीं रहे)Sad To Hear We Lost Larry Hennig Today😐He Helped Pave The Yellow Brick Road For This Staff Sergeant😊My Condolences To His Family RIP #AXE🙏🏻— SGT SLAUGHTER (@_SgtSlaughter) December 7, 2018(मेरी संवेदनाएं हेनिग के परिवार के साथ हैं)I had the chance to meet Larry Hennig while working on my "lost" book about wrestling territories. A very nice (and surprisingly funny) man. He'll be missed. pic.twitter.com/WLimhjDqHE— JE Snowden (@JESnowden) December 6, 2018(रैसलिंग से जुड़ी बुक पर काम करने की वजह से लैरी से मुलाकात हुई थी। लैरी हेनिग को हमेशा याद किया जाएगा)WWE से जुड़ी खबरें, अफवाहें, स्लाइड्स, ओपिनियन और फीचर आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें