WWE सुपरस्टार महाबली शेरा को रैसलिंग फॉलो करने वाले लोग जानते हैं। महाबली शेरा फिलहाल WWE NXT ब्रैंड का हिस्सा हैं, जिन्होंने कई सारे लाइव इवेंट्स में शिरकत की है। फिलहाल महाबली शेरा परफॉर्मेंस सैंटर में ट्रेनिंग ले रहे हैं और लाइव इवेंट्स में नजर आते हैं। अमेरिका के जैक्सनविले में WWE NXT ब्रैंड का लाइव इवेंट हुआ। इस इवेंट में कंपनी के ज्यादातर बड़े सुपरस्टार्स ने शिरकत की। भारत के WWE सुपरस्टार अमनप्रीत सिंह उर्फ महाबली शेरा ने जेसन के साथ टीम बनाकर द वॉर रेडर्स का सामना किया। WWE की खतरनाक टैग टीमों में शुमार द वॉर रेडर्स के सामने शेरा और जेसन की जोड़ी नहीं टिक पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
-हम्बर्टो कैरिलो ने ल्यूक मैंजीस के खिलाफ जीत हासिल की। -लेसी इवांस ने लेसी लेन को शिकस्त दी। -द वॉर रेडर्स को जेसन और महाबली शेरा के खिलाफ जीत मिली। -थोड़े समय पहले NXT में आए कीथ ली ने कोना रीव्स के खिलाफ मैच जीता। -लार्स सुलिवन और फेबियन आइकनर ने डैन माथा और मार्सेल बार्थेल को पराजित किया। -द वैल्वेटीन ड्रीम ने ब्रेनन विलियम्स को हराया। -शायना बैज़लर, जैसमिन ड्यूक, मरीना शफीर ने निकी क्रॉस, आईओ शिराई, डकोटा काई को पराजित किया। -मेन इवेंट मैच में NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रिकोशे ने शेन थॉर्न को हराकर अपने टाइटल का बचाव किया।