WWE सुपरस्टार महाबली शेरा को रैसलिंग फॉलो करने वाले लोग जानते हैं। महाबली शेरा फिलहाल WWE NXT ब्रैंड का हिस्सा हैं, जिन्होंने कई सारे लाइव इवेंट्स में शिरकत की है। फिलहाल महाबली शेरा परफॉर्मेंस सैंटर में ट्रेनिंग ले रहे हैं और लाइव इवेंट्स में नजर आते हैं। अमेरिका के जैक्सनविले में WWE NXT ब्रैंड का लाइव इवेंट हुआ। इस इवेंट में कंपनी के ज्यादातर बड़े सुपरस्टार्स ने शिरकत की। भारत के WWE सुपरस्टार अमनप्रीत सिंह उर्फ महाबली शेरा ने जेसन के साथ टीम बनाकर द वॉर रेडर्स का सामना किया। WWE की खतरनाक टैग टीमों में शुमार द वॉर रेडर्स के सामने शेरा और जेसन की जोड़ी नहीं टिक पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। M2 - War Raiders (@WarBeardHanson and @RAYMONDxROWE) defeated @MahabaliShera and @WWECheng #NXTJacksonville pic.twitter.com/4QNAenzOaP — Kyle (@FLWrestlingFan) August 31, 2018 जैक्सनविले में NXT लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -हम्बर्टो कैरिलो ने ल्यूक मैंजीस के खिलाफ जीत हासिल की। -लेसी इवांस ने लेसी लेन को शिकस्त दी। -द वॉर रेडर्स को जेसन और महाबली शेरा के खिलाफ जीत मिली। -थोड़े समय पहले NXT में आए कीथ ली ने कोना रीव्स के खिलाफ मैच जीता। -लार्स सुलिवन और फेबियन आइकनर ने डैन माथा और मार्सेल बार्थेल को पराजित किया। -द वैल्वेटीन ड्रीम ने ब्रेनन विलियम्स को हराया। -शायना बैज़लर, जैसमिन ड्यूक, मरीना शफीर ने निकी क्रॉस, आईओ शिराई, डकोटा काई को पराजित किया। -मेन इवेंट मैच में NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रिकोशे ने शेन थॉर्न को हराकर अपने टाइटल का बचाव किया। महाबली शेरा ने इसी साल WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। अमनप्रीत जो महाबली शेरा के नाम से जाने जाते हैं, उनका कद 6 फुट 2 इंच लंबा है और वजन 240 पाउंड है। अमनप्रीत को बचपन से ही स्पोर्ट्स का काफी शौक रहा है। उन्होंने बॉबीबिल्डर के तौर पर कई लॉकल कॉम्पिटिशन जीते हैं। साल 2011 में वो रैसलिंग की दुनिया में आए। उन्होंने अपनी ट्रैनिंग सैवियो वैगा और एल स्नो की देख रेख में की है। सिंह को पहले इंडियन रैसलिंग में काफी नाम मिला जिसके बाद यूएस और यूके चले गए।