चौंकाने वाली वापसी- बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले ने रैसलमेनिया 34 के बाद हुई रॉ में वापसी की। पिछले 10 सालों में पहली बार लैश्ले ने WWE रिंग में कदम रखा था। उन्होंने आते ही रिंग में इलायस को वर्टिकल सुप्लेक्स मारा।
सबसे गंदी बेइज्जती- जॉन सीना
सीना अपने प्रोमो के लिए हमेशा से ही फेमस रहे हैं। उनके प्रोमो बेहद शानदार रहते हैं। रैसलमेनिया से पहले सीना ने टेकर को मैच के लिए ललकारते हुए कई जबरदस्त प्रोमो किए थे और डैडमैन की खूब बेइज्जती की थी।
चौंकाने वाली मोमेंट- रोमन रेंस द्वारा ब्रॉक लैसनर को स्टील केज के अंदर से स्पीयर देना
रोमन रेंस का सामना रैसलमेनिया के बाद हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट में यूनिवर्स चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ था। इस मैच का विवादित अंत रहा और लैसनर को विजेता घोषित किया गया। रोमन रेंस ने स्टील केज मैच के दौरान अंदर से ही लैसनर को स्पीयर मारी और दोनों केज को तोड़ते हुए दोनों बाहर गिरे।
सबसे फनी मोमेंट- टाइटस ओ नील
ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में टाइटस ओ नील एंट्री करते वक्त गिरे और रिंग के नीचे जा घुसे थे। टाइटस ने अपने रैसलिंग करियर की ये सबसे अच्छी परफॉर्मेंस दी थी।