WWE NXT का वीकली एपिसोड इस बार फ्लोरिडा की फुल सेल यूनिवर्सिटी से लाइव आया। शो में फैंस को 4 मैच और मेन इवेंट में मौजूदा चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा का सैगमेंट देखने को मिला। इसके अलावा शो में टैग टीम डिवीजन के 2 मैच और पूर्व TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन EC3 का मैच भी देखने को मिला। समरस्लैम से एक दिन पहले NXT टेकओवर इवेंट होगा। इन सब कहानियों के मैच उस इवेंट के दौरान देखने को मिलेंगे।
WWE NXT में इस हफ्ते हुए मैचों के नतीजों पर एक नजर:
टैग टीम डिवीजन के मैच में हैवी मशीनरी (ओटिस डोज़ोविच और टकर नाइट) ने द माइटी (निक मिलर और शेन थॉर्न) को शिकस्त दी
ब्रिटिश रैसलरों की टैग टीम द मुस्टैच माउंटेन ने मैट नोल्स और ब्रैंडन टेलर की जोड़ी को मात दी
पूर्व TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन EC3 ने कोना रीव्स को पराजित किया, मैच के दौरान वैल्वेटीन ड्रीम की दखल का फायदा उठाने की कोशिश कोना ने की, लेकिन नाकाम रहे
NXT विमेंस चैंपियन शायना बैज़लर ने नॉन टाइटल मैच में कैंडिस लेरे को हराया। मैच में जीत के बाद शायना ने कैंडिस पर सबमिशन मूव लगा दिया और उन्हें बचाने के लिए कायरी सेन रिंग में आईं
पिछले हफ्ते एलिस्टर ब्लैक को हराकर चैंपियन बनने वाले टॉमैसो सिएम्पा ने रिंग में आकर प्रोमो किया और वहां एलिस्टर ब्लैक का म्यूजिक बज गया लेकिन जॉनी गार्गानो आ गए और टॉमैसो पर अटैक कर दिया
Edited by Staff Editor