WWE NXT का टेकओवर इवेंट मनी इन द बैंक से एक दिन पहले शिकागो में होगा। कंपनी द्वारा टेकओवर के लिए कई सारे मैचों का एलान कर दिया गया है। NXT के आखिरी एपिसोड में टेकओवर के दौरान होने वाली चीजों का ट्रेलर देखने को मिला। इसके साथ ही अगले हफ्ते के शो के लिए भी 2 बड़े मैचों का एलान किया गया है।
NXT के इस बार के एपिसोड में फैंस को WWE के कई शानदार सुपरस्टार्स के कुछ अच्छे मैच देखने को मिले। पूर्व TNA चैंपियन EC3 ने कैसियस ओह्नो के खिलाफ मैच लड़ा, तो वहीं NXT चैंपियन लार्स सुलिवन के अटैक का शिकार बने। इसके अलावा यूके चैंपियन और टैग टीम चैंपियन भी एक्शन में दिखे
टैग टीम डिवीजन के मैच में द वॉर रेडर्स ने रिकी मार्टिनेज़ और जस्टिन स्टॉर्म को हराया
पूर्व TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन EC3 का सामना कैसियस ओह्नो के साथ हुआ, मैच में EC3 विजेता बने
विमेंस डिवीजन के सिंगल्स मैच में बियांका बिलेर ने अलियाह के खिलाफ जीत हासिल की
WWE यूनाइटेड किंगडम चैंपियन पीट डन ने टैग टीम चैंपियन काइल ओ राइली को मात दी
NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक, लार्स सुलिवन के अटैक का शिकार बने
Edited by Staff Editor